रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को काफी दिनों से इलाके में स्मैक तस्कर की सूचना मिल रही थी, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया. इसी बीच गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामपुर चुंगी के पास से दो युवक को पकड़ा. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 18.46 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पढ़ें- जनता की समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस ने शुरू की मुहिम, सरकार पर साधा निशाना
कोतवाली गंगनहर के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी काफी दिनों से क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे. अस्पताल चौकी इंचार्ज नितेश शर्मा ने रामपुर चुंगी के पास शराब के ठेके के पीछे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पास 10.46 ग्राम और दूसरे आरोपी के पास से 8.00 ग्राम स्मैक बरामद हुई हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से 2,260 की नगदी बरामद हुई है.