ETV Bharat / state

रुड़की के मेयर गौरव गोयल को किससे है जान का खतरा, तीन दिन बाद करेंगे खुलासा - Use of substandard material in Roorkee roads

रुड़की मेयर गौरव गोयल ने निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शहर में होने वाले निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. गौरव ने कहा कि उनकी जान को खतरा है. वो तीन दिन बाद बड़ा खुलासा करेंगे.

roorkee latest hindi news
रुड़की मेयर करेंगे बड़ा खुलासा
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 2:11 PM IST

रुड़की: नगर निगम रुड़की में एक बार फिर मेयर और पार्षदों के बीच तनातनी बढ़ रही है. मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब पार्षद और मेयर के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. बीते दिन शुक्रवार की देर शाम अपने आवास पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि वो तीन दिन बाद बड़ा खुलासा करेंगे.

मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि निगम के अधिकारी पिछले लंबे समय से रुड़की में जमे हुए हैं, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. आलम यह है कि शहर में बनने वाली तमाम सड़कों पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. उन्होंने सभी सड़कों की जांच आईआईटी रुड़की से कराने की मांग की थी, जिससे नगर निगम के अधिकारी बौखला गए हैं. इतना ही नहीं, निगम अधिकारियों के साथ निगम के कुछ कर्मचारी और कुछ पार्षद भी शामिल हैं, जो ठेकेदारी का काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसका वह 3 दिन बाद बड़ा खुलासा करेंगे.

रुड़की मेयर ने निगम के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

गौरव गोयल ने कहा कि निगम के कुछ पार्षद और अधिकारी उनकी हत्या कराना चाहते हैं, जिनसे उनकी जान को खतरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि निगम के अधिकारी और कुछ ठेकेदारों की मिलीभगत से नगर निगम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. जेई से लेकर बड़े अधिकारी तक भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे हुए हैं.

मेयर ने कहा कि अब समय आ गया है कि नगर निगम के भ्रष्टाचार का खुलासा किया जाए, अब एक-एक करके वह सभी खुलासे करते जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह किसी मजबूरी के तहत अभी तक शांत रहे और अधिकारी से लेकर पार्षद तक उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. दूध का दूध और पानी का पानी होकर रहेगा, जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त लोग हैं, उनके नाम का वह जल्द खुलासा करेंगे.

पढ़ें- नैनीताल विकास प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठा बुजुर्ग, अफसरों पर लगाया ये आरोप

उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक बेलगाम हो चुके हैं, उनकी बात को अनसुना कर दिया जाता है. उन्होंने कुछ कर्मचारियों, अधिकारियों के नाम लेते हुए कहा कि निगम में अब से पहले इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ जितना अब है. उन्होंने कहा कि बरसों से अधिकारी एक ही स्थान पर जमे हुए हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए. अधिकारियों की ऊपर तक साठगांठ है, जिसका खुलासा जल्द हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ पार्षद ठेकेदारी भी कर रहे हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनी बनाकर नगर निगम को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं, जिनका खुलासा भी वह जल्द करेंगे.

गौर हो कि दो दिन पहले कुछ पार्षदों ने नगर निगम की एमएनए नुपुर वर्मा से मिलकर जल्द ही बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. वहीं रुड़की मेयर गौरव गोयल ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में तीन दिन बाद बड़ा खुलासा करने की बात कही है.

रुड़की: नगर निगम रुड़की में एक बार फिर मेयर और पार्षदों के बीच तनातनी बढ़ रही है. मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब पार्षद और मेयर के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. बीते दिन शुक्रवार की देर शाम अपने आवास पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि वो तीन दिन बाद बड़ा खुलासा करेंगे.

मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि निगम के अधिकारी पिछले लंबे समय से रुड़की में जमे हुए हैं, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. आलम यह है कि शहर में बनने वाली तमाम सड़कों पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. उन्होंने सभी सड़कों की जांच आईआईटी रुड़की से कराने की मांग की थी, जिससे नगर निगम के अधिकारी बौखला गए हैं. इतना ही नहीं, निगम अधिकारियों के साथ निगम के कुछ कर्मचारी और कुछ पार्षद भी शामिल हैं, जो ठेकेदारी का काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसका वह 3 दिन बाद बड़ा खुलासा करेंगे.

रुड़की मेयर ने निगम के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

गौरव गोयल ने कहा कि निगम के कुछ पार्षद और अधिकारी उनकी हत्या कराना चाहते हैं, जिनसे उनकी जान को खतरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि निगम के अधिकारी और कुछ ठेकेदारों की मिलीभगत से नगर निगम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. जेई से लेकर बड़े अधिकारी तक भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे हुए हैं.

मेयर ने कहा कि अब समय आ गया है कि नगर निगम के भ्रष्टाचार का खुलासा किया जाए, अब एक-एक करके वह सभी खुलासे करते जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह किसी मजबूरी के तहत अभी तक शांत रहे और अधिकारी से लेकर पार्षद तक उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. दूध का दूध और पानी का पानी होकर रहेगा, जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त लोग हैं, उनके नाम का वह जल्द खुलासा करेंगे.

पढ़ें- नैनीताल विकास प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठा बुजुर्ग, अफसरों पर लगाया ये आरोप

उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक बेलगाम हो चुके हैं, उनकी बात को अनसुना कर दिया जाता है. उन्होंने कुछ कर्मचारियों, अधिकारियों के नाम लेते हुए कहा कि निगम में अब से पहले इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ जितना अब है. उन्होंने कहा कि बरसों से अधिकारी एक ही स्थान पर जमे हुए हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए. अधिकारियों की ऊपर तक साठगांठ है, जिसका खुलासा जल्द हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ पार्षद ठेकेदारी भी कर रहे हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनी बनाकर नगर निगम को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं, जिनका खुलासा भी वह जल्द करेंगे.

गौर हो कि दो दिन पहले कुछ पार्षदों ने नगर निगम की एमएनए नुपुर वर्मा से मिलकर जल्द ही बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. वहीं रुड़की मेयर गौरव गोयल ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में तीन दिन बाद बड़ा खुलासा करने की बात कही है.

Last Updated : Dec 4, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.