ETV Bharat / state

फिर विवादों में रुड़की मेयर गौरव गोयल, पूर्व कर्मचारी की पत्नी ने लगाये गंभीर आरोप - रुड़की लेटेस्ट न्यूज

रुड़की मेयर गौरव गोयल पर उनके यहां पहले काम करने वाले कर्मचारी की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाये हैं. इस मामले में पीड़िता ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर भी दी है.

Roorkee Mayor Gaurav
फिर विवादों में रुड़की मेयर गौरव गोयल
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:55 PM IST

रुड़की: नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल एक बार फिर से विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला उनके यहां पर कुछ दिन पहले तक काम करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी का है, जिसने मेयर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता ने कहा कि मेयर ने उसे बदनीयत से एक दिन के लिए देहरादून चलने का ऑफर भी दिया था.

फिर विवादों में रुड़की मेयर गौरव गोयल.

महिला का आरोप है की उनके पति जेल में थे, जिसकी जमानत कराने की एवज में मेयर ने उनका हाथ पकड़ लिया था. फिर मेयर उन्हें गलत तरीके से छूने लगे थे. इतना ही नहीं महिला ने मेयर के खिलाफ गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

बता दें कुछ दिन पहले मेयर के भाई ने मेयर के पूर्व कार्यालय प्रभारी पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था. जिस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था. तब पुलिस ने उस कर्मी को जेल भेज दिया था. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. उक्त कर्मी की पत्नी ने मेयर गौरव गोयल पर गम्भीर आरोप लगाये हैं.

महिला ने बताया है कि वह उस दिन अपने पति और मां के साथ मेयर के घर गए थे. कर्मचारी की पत्नी का आरोप है कि वह सैलरी मांगने के लिए वहां गए थे. मगर मेयर के एक साथी ने उनके पति के साथ गाली गलौज कर दी. जिसका उनके पति ने विरोध किया. जिस पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई. बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

महिला अपने पति की जमानत करवाने का प्रयास कर रही थी. उसी दौरान मेयर गौरव गोयल ने उन्हें अपने यहां बुलाया. जिसके बाद महिला अपनी सास के साथ मेयर के यहां पहुंची. महिला का आरोप है कि मेयर ने उनसे कहा की मुझे तुम से अलग से बात करनी है. जिस पर उनकी सास को बाहर ही बैठा दिया गया. महिला मेयर से साथ अंदर चली गई. तभी मेयर गौरव गोयल ने अचानक ही उनका हाथ पकड़ लिया और गलत तरीके से उन्हें छूना शुरू कर दिया. तब मेयर ने कहा कि अगर वो अपने पति की जमानत कराना चाहती है तो उन्हें उनके साथ एक दिन के लिए देहरादून चलना होगा. महिला का आरोप है कि यह कहकर मेयर उनके साथ जबरदस्ती करने लगा. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया. बड़ी मुश्किल से उन्होंने मेयर से अपने आप को छुड़ाया. जिसके बाद वो अपनी सास के साथ वापस लौट गई.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

महिला ने बताया कि वो कभी सोच भी नहीं सकती थी कि मेयर पद पर बैठा एक जनप्रतिनिधि अपने कर्मचारी की पत्नी पर गन्दी नजर रखता है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मेयर की ऐसी सोच के बारे में पता होता तो वो उनके पास कभी नहीं जाती.

ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द

फिलहाल, महिला ने घटना की तहरीर गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. ये तमाम आरोप महिला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में लगाए हैं. इस संबंध में रुड़की मेयर से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन तक उठाने की जहमत नहीं समझी.

रुड़की: नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल एक बार फिर से विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला उनके यहां पर कुछ दिन पहले तक काम करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी का है, जिसने मेयर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता ने कहा कि मेयर ने उसे बदनीयत से एक दिन के लिए देहरादून चलने का ऑफर भी दिया था.

फिर विवादों में रुड़की मेयर गौरव गोयल.

महिला का आरोप है की उनके पति जेल में थे, जिसकी जमानत कराने की एवज में मेयर ने उनका हाथ पकड़ लिया था. फिर मेयर उन्हें गलत तरीके से छूने लगे थे. इतना ही नहीं महिला ने मेयर के खिलाफ गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

बता दें कुछ दिन पहले मेयर के भाई ने मेयर के पूर्व कार्यालय प्रभारी पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था. जिस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था. तब पुलिस ने उस कर्मी को जेल भेज दिया था. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. उक्त कर्मी की पत्नी ने मेयर गौरव गोयल पर गम्भीर आरोप लगाये हैं.

महिला ने बताया है कि वह उस दिन अपने पति और मां के साथ मेयर के घर गए थे. कर्मचारी की पत्नी का आरोप है कि वह सैलरी मांगने के लिए वहां गए थे. मगर मेयर के एक साथी ने उनके पति के साथ गाली गलौज कर दी. जिसका उनके पति ने विरोध किया. जिस पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई. बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

महिला अपने पति की जमानत करवाने का प्रयास कर रही थी. उसी दौरान मेयर गौरव गोयल ने उन्हें अपने यहां बुलाया. जिसके बाद महिला अपनी सास के साथ मेयर के यहां पहुंची. महिला का आरोप है कि मेयर ने उनसे कहा की मुझे तुम से अलग से बात करनी है. जिस पर उनकी सास को बाहर ही बैठा दिया गया. महिला मेयर से साथ अंदर चली गई. तभी मेयर गौरव गोयल ने अचानक ही उनका हाथ पकड़ लिया और गलत तरीके से उन्हें छूना शुरू कर दिया. तब मेयर ने कहा कि अगर वो अपने पति की जमानत कराना चाहती है तो उन्हें उनके साथ एक दिन के लिए देहरादून चलना होगा. महिला का आरोप है कि यह कहकर मेयर उनके साथ जबरदस्ती करने लगा. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया. बड़ी मुश्किल से उन्होंने मेयर से अपने आप को छुड़ाया. जिसके बाद वो अपनी सास के साथ वापस लौट गई.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

महिला ने बताया कि वो कभी सोच भी नहीं सकती थी कि मेयर पद पर बैठा एक जनप्रतिनिधि अपने कर्मचारी की पत्नी पर गन्दी नजर रखता है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मेयर की ऐसी सोच के बारे में पता होता तो वो उनके पास कभी नहीं जाती.

ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द

फिलहाल, महिला ने घटना की तहरीर गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. ये तमाम आरोप महिला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में लगाए हैं. इस संबंध में रुड़की मेयर से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन तक उठाने की जहमत नहीं समझी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.