रुड़की: सरकार ने ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के तहत किसानों को मौसम की हर पल की जानकारी के लिए उत्तराखंड में तीन सेंटर बनाए हैं. जिसके तहत आईआईटी रुड़की, रानी चौरी और पंतनगर में सेंटर स्थापित किये गए हैं. सेंटरों से किसानों को मौसम का पूर्वानुमान पांच दिन पहले दिया जा रहा है. साथ ही विशेषज्ञों द्वारा किसानों को खेती-बाड़ी को लेकर सलाह भी दी जा रही है.
गौर हो कि किसानों को यह सब जानकारी ब्लॉक स्तर पर मैसेज के माध्यम से किसानों फोन पर दी जा रही है. वहीं मौसम विभाग के उप महानिदेशक आनंद शर्मा का कहना है कि किसानों को मौसम से संबंधित जानकारी के लिए ग्रामीण कृषि मौसम विभाग के तहत हर जानकारी दी जाती है. फिलहाल पूरे देश मे 4 करोड़ किसानों को इसका फायदा मिल रहा है. इस योजना के तहत किसान अपने फसलों को बेहतर बनाने के लिए सेंटर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ताकि देश के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.
वहीं मौसम सेंटर से किसानों को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान, अधिकतम एवं न्यूनतम आर्द्रता, बरसात, बादल आच्छादन और हवा की गति एवं दिशा की जानकारी दी जाती है. वहीं मौसम असामान्य होने पर मौसम अलर्ट जारी किया जाता है.