रुड़की: दरगाह की चार दुकानों को तहसील प्रशासन की टीम ने कब्जा मुक्त कराते हुए दूसरे लोगों को आवंटित कर दी है. इससे पहले सोमवार को भी तहसील प्रशासन की टीम दुकानों को कब्जा मुक्त कराने पहुंची थी. मगर कब्जाधारियों की ओर से कोर्ट का हवाला देते हुए एक दिन का समय मांगा गया. कब्जाधारियों ने कोर्ट का कोई आदेश न दिखाने पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर चारों दुकानों को कब्जा मुक्त करा दिया गया है. इसके साथ ही दरगाह प्रशासन ने दुकानों को दूसरे लोगों को आवंटित कर दिया है.
बता दें पिरान कलियर हज हाउस मार्ग स्थित दरगाह की टीनशेड वाली चार दुकानों को टेंडर प्रक्रिया के तहत छोड़ा गया था. उन्हीं दुकानों के पक्ष में आकर नगर पंचायत पिरान कलियर अपना दावा ठोक रही थी. इस मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया था.
पढ़ें- महज 30 हजार में किया विधवा का सौदा, पीड़िता ने इंसाफ के लिए लगाई गुहार
लंबे समय के बाद रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर रुड़की अपर तहसीलदार के नेतृत्व में टीम उक्त दुकानों को कब्जा मुक्त कराने पहुंची. कब्जाधारियों ने इसका विरोध करते हुए न्यायालय के आदेशों का हवाला दिया. जिस पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एक दिन का समय देते हुए आदेश दिखाने की बात कही. मगर आज कब्जाधारी कोई ऐसा आदेश नहीं दिखा पाए.जिसके चलते आज तहसील प्रशासन की टीम ने चारों दुकानों को खाली कराते हुए टेंडर प्रक्रिया के तहत दुकानें दूसरे लोगों को आवंटित कर दी.
पढ़ें-मॉनसून में 'मौत' से घबराए प्रदेश के 369 गांव, आखिर कब होगा विस्थापन
अपर तहसीलदार कृष्णा नन्द पंत ने बताया कि रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर चारों दुकानों को कब्जा मुक्त कराया गया है. साथ ही टेंडर प्रक्रिया के तहत दुकानें दूसरे लोगों को आवंटित कर दी गई हैं.