ETV Bharat / state

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर बिजनेसमैन का प्लान, दिया ये ऑफर

हिमालयन डेस्टिनेशन वेडिंग एक्सपर्ट कुंवर शाहिद ने टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में स्वर्ण पदक (gold medal) जीतकर देश का सिर ऊंचा करने एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग का न्योता भेजा है.

neeraj-chopra
नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर बिजनेसमैन का प्लान
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 10:02 PM IST

रुड़की: देश को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले गोल्ड ब्वॉय नीरज चोपड़ा को गैलेक्सी इवेंट्स की ओर से डेस्टिनेशन वेडिंग करने का न्योता दिया गया है. उन्होंने कहा है कि अगर नीरज चोपड़ा उत्तराखंड आकर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करते हैं तो वह उनकी शादी में होने वाली सारी साज-सजावट का खर्चा खुद उठाएंगे.

गैलेक्सी इवेंट्स के फाउंडर और हिमालयन डेस्टिनेशन वेडिंग एक्सपर्ट 'कुंवर शाहिद' ने टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले 'एथलीट नीरज चोपड़ा' को बधाई दी है. उन्होंने इस दौरान नीरज को उत्तराखंड आकर शादी करने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर नीरज ऐसा करते हैं तो वे शादी में होने वाली सभी साज-सजावट का खर्चा उठाएंगे.

नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर बिजनेसमैन का प्लान

पढ़ें- उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में बिखेर रहीं जलवा, कहा- देवभूमि में प्रतिभा की कमी नहीं

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कुंवर शाहिद ने बताया कि नीरज की शादी के लिए उन्होंने वेडिंग थीम डिजाइन करने का काम भी शुरू कर दिया है. नीरज की सगाई के लिए उन्होंने पतित पावनि गंगा के किनारे को चुना है, ताकि गंगा मां का आशीर्वाद इनके बंधन को हमेशा मजबूत बनाये रखे.

पढ़ें- ओलंपिक 'हैट्रिक गर्ल' वंदना ने साझा किया 'हरिद्वार से टोक्यो' तक का सफर, जानिए संघर्ष गाथा

शादी के लिए कुंवर शाहिद ने देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर को चुना है, जहां भगवान शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. कुंवर शाहिद ने आगे बताया कि उन्होंने नीरज चोपड़ा को भारतीय डाक द्वारा अपने लेटर हेड पर एक निमंत्रण भेजा है. जिसके जवाब का उन्हें बेसब्री से इंतजार है.

पढ़ें- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS के 122 नए पद सृजित, शासनादेश जारी

बता दें कुंवर शाहिद रुड़की के रहने वाले हैं. वे 2010 से इवेंट प्लांनिग और वेडिंग डिजाइनिंग के व्यवसाय का काम कर रहे हैं. वे कई बड़े फ़िल्मी सितारों और गायकों को अपने इवेंट का हिस्सा बना चुके हैं. इनमें फरहान अख्तर, गायक शान, रवीना टंडन, गायक KK, हार्डी संधू, दलेर मेहंदी, दर्शन रावल और पीपों आदि प्रमुख हैं. देश की नामचीन संस्था आईआईटी में होने वाले थॉमशो और कॉग्निजेंस आदि बड़े इवेंट भी कई साल से वे लगातार करते आ रहे हैं.

रुड़की: देश को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले गोल्ड ब्वॉय नीरज चोपड़ा को गैलेक्सी इवेंट्स की ओर से डेस्टिनेशन वेडिंग करने का न्योता दिया गया है. उन्होंने कहा है कि अगर नीरज चोपड़ा उत्तराखंड आकर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करते हैं तो वह उनकी शादी में होने वाली सारी साज-सजावट का खर्चा खुद उठाएंगे.

गैलेक्सी इवेंट्स के फाउंडर और हिमालयन डेस्टिनेशन वेडिंग एक्सपर्ट 'कुंवर शाहिद' ने टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले 'एथलीट नीरज चोपड़ा' को बधाई दी है. उन्होंने इस दौरान नीरज को उत्तराखंड आकर शादी करने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर नीरज ऐसा करते हैं तो वे शादी में होने वाली सभी साज-सजावट का खर्चा उठाएंगे.

नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर बिजनेसमैन का प्लान

पढ़ें- उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में बिखेर रहीं जलवा, कहा- देवभूमि में प्रतिभा की कमी नहीं

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कुंवर शाहिद ने बताया कि नीरज की शादी के लिए उन्होंने वेडिंग थीम डिजाइन करने का काम भी शुरू कर दिया है. नीरज की सगाई के लिए उन्होंने पतित पावनि गंगा के किनारे को चुना है, ताकि गंगा मां का आशीर्वाद इनके बंधन को हमेशा मजबूत बनाये रखे.

पढ़ें- ओलंपिक 'हैट्रिक गर्ल' वंदना ने साझा किया 'हरिद्वार से टोक्यो' तक का सफर, जानिए संघर्ष गाथा

शादी के लिए कुंवर शाहिद ने देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर को चुना है, जहां भगवान शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. कुंवर शाहिद ने आगे बताया कि उन्होंने नीरज चोपड़ा को भारतीय डाक द्वारा अपने लेटर हेड पर एक निमंत्रण भेजा है. जिसके जवाब का उन्हें बेसब्री से इंतजार है.

पढ़ें- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS के 122 नए पद सृजित, शासनादेश जारी

बता दें कुंवर शाहिद रुड़की के रहने वाले हैं. वे 2010 से इवेंट प्लांनिग और वेडिंग डिजाइनिंग के व्यवसाय का काम कर रहे हैं. वे कई बड़े फ़िल्मी सितारों और गायकों को अपने इवेंट का हिस्सा बना चुके हैं. इनमें फरहान अख्तर, गायक शान, रवीना टंडन, गायक KK, हार्डी संधू, दलेर मेहंदी, दर्शन रावल और पीपों आदि प्रमुख हैं. देश की नामचीन संस्था आईआईटी में होने वाले थॉमशो और कॉग्निजेंस आदि बड़े इवेंट भी कई साल से वे लगातार करते आ रहे हैं.

Last Updated : Aug 13, 2021, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.