लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने शराब की दुकान के सेल्समैन से बीस हजार रुपए लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस लूट की वारदात से इनकार कर रही है.
दुकान के संचालक नरेश कुमार ने पुलिस को मंगलवार शाम इस मामले में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि उनका सेल्समैन सोमवार रात को करीब दस बजे खाना खा रहा था. इसी दौरान तीन हथियार बंद बदमाश दुकान पर आये और सैल्समैन से पैसों की मांग की. सैल्ममैन के विरोध करने पर बदमाश उसके साथ मारपीट कर बीस हजार की नकदी लूटकर फरार हो गये.
पढ़ें- सिडकुल पुलिस ने धर दबोचा कंपनी से हार्ड डिस्क उड़ाने वाला चोर दो मोबाइल चोर भी धरे
वहीं, इस मामले में गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि मामला लूट का नहीं बल्कि मारपीट का है. रात्रि करीब ग्यारह बजे तीन लोग दुकान पर शराब लेने आए थे. सेल्समैन द्वारा टाइम ओवर होने के चलते शराब देने से मना कर दिया, जिस पर उक्त लोगों द्वारा सेल्समैन के साथ मारपीट की गई. लूट जैसी कोई वारदात नहीं हुई है.
बता दें कि हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस लूट और चोरी की वारदामों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. दो दिन पहले ही गोवर्धनपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर दो महिलाओं की सोने की चैन व कुंडल छीन लिए लिए थे. वहीं, उसकी रात बदमाशों ने एक घर में और लूट की वारदात को अंजाम दिया था.