रुड़की: मंगलौर क्षेत्र के एनएच-58 स्थित भाजपा नेता के पेट्रोल पंप के सेल्समैन की आंखों में मिर्च डालकर बदमाशों ने 33 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है. सेल्समैन रुपए लेकर रुड़की के एक बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था. नहर पटरी पर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं, पेट्रोल पंप मालिक बीजेपी नेता ललित मोहन अग्रवाल ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल का मंगलौर क्षेत्र में एनएच-58 पर पेट्रोल पंप है. दोपहर 12 बजे पेट्रोल पंप पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी आमिर नाम का सेल्समैन 2 दिन का कैश लेकर बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था. रास्ते में नहर पटरी पर पहुंचते ही पीछे से बाइक सवार 2 बदमाशों ने उसकी आंखों मे लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया, जिसके बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
सेल्समैन आमिर ने फोन पर मालिक को लूट की जानकारी दी, जिसके बाद भाजपा नेता मौके पर पहुंचे. भाजपा नेता ने पुलिस के आलाधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर कई थानों और कोतवाली क्षेत्र की पुलिस पहुंची. सेल्समैन और पेट्रोल पंप स्वामी से घटना के बारे में जानकारी जुटाई. हालांकि, पुलिस ने शक के आधार पर सेल्समैन आमिर को अपने साथ कोतवाली लाकर पूछताछ में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: हाल-ए-स्वास्थः यहां अस्पताल की बिल्डिंग है आलीशान, लेकिन मरीज होते हैं परेशान
पेट्रोल पंप स्वामी और भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने बताया कि शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टियां होने के कारण कुछ ज्यादा ही कैश एकत्र हो गया था. रोजाना की तरह आज भी सेल्समैन आमिर बाइक से रुड़की बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहा था. तभी नहर पटरी पर पहुंचते ही उसके साथ इतनी बड़ी घटना हो गई जोकि कही न कही पुलिस की कार्यशैली पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है.
मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है और सेल्समैन से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने नहर पटरी पर भी वाहनों की चेकिंग की. साथ ही बॉर्डर से भी जाने वाले और आने वाले सभी वाहनों की भी सघन चेकिंग अभियान चलाया.