ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों का दो दिवसीय धरना शुरू, वेतन समेत कई मांगों को लेकर अड़े - रोडवेज कर्मचारी वेतन की मांग

प्रदेश में वेतन, सेवानिवृत्त कर्मियों की ग्रेच्युटी, बीमा समेत कई मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. हरिद्वार और काशीपुर में भी कर्मचारियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया.

roadways worker strike
रोडवेज कर्मचारी कार्यबहिष्कार
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 5:58 PM IST

हरिद्वार/काशीपुरः रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. कर्मचारी वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए फंड समेत कोविड से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, हरिद्वार और काशीपुर में भी बस अड्डे और वर्कशॉप पर कर्मचारियों ने धरना देकर विरोध जताया.

हरिद्वार में बस अड्डे व वर्कशॉप पर डटे कर्मचारी

रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 5 महीने से सैलरी नहीं मिली है. जो लोग रिटायर्ड हो गए हैं, उन्हें भी फंड का पैसा नहीं दिया गया है. कोरोना से उनके 12 साथियों की मौत हो चुकी है, उनके परिजनों को भी कोई मुआवजा नहीं मिला है. जिसकी वजह से रोडवेज कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

रोडवेज कर्मचारियों ने शुरू किया कार्य बहिष्कार.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड परिवहन निगम का बढ़ेगा इनकम, बदले जाएंगे नियम!

काशीपुर में कार्य बहिष्कार पर उतरे रोडवेज कर्मचारी

काशीपुर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने पर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. साथ ही समस्या न सुलझने पर 19 जून से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

काशीपुर रोडवेज परिसर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले काशीपुर शाखा मंत्री अनवर कमाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मियों की ग्रेच्युटी, नकदीकरण, बीमा, ईपीएफ, अतिकाल टीए बिल, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान नहीं कराने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: रोडवेज कर्मियों का कार्य बहिष्कार शुरू, यात्री परेशान

14 और 17 जून को भी कर्मचारी देंगे धरना

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का जनवरी, फरवरी, मार्च व अप्रैल का वेतन अभी तक नहीं मिला है. साथ ही कहा कि आगामी 14 जून को नैनीताल मंडल काठगोदाम और 17 जून को एक दिवसीय धरना का आयोजन गांधी पार्क देहरादून में किया जाएगा. इसके बावजूद मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी 19 जून से दोबारा कार्य बहिष्कार कर आंदोलन शुरू किया जाएगा.

हरिद्वार/काशीपुरः रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. कर्मचारी वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए फंड समेत कोविड से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, हरिद्वार और काशीपुर में भी बस अड्डे और वर्कशॉप पर कर्मचारियों ने धरना देकर विरोध जताया.

हरिद्वार में बस अड्डे व वर्कशॉप पर डटे कर्मचारी

रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 5 महीने से सैलरी नहीं मिली है. जो लोग रिटायर्ड हो गए हैं, उन्हें भी फंड का पैसा नहीं दिया गया है. कोरोना से उनके 12 साथियों की मौत हो चुकी है, उनके परिजनों को भी कोई मुआवजा नहीं मिला है. जिसकी वजह से रोडवेज कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

रोडवेज कर्मचारियों ने शुरू किया कार्य बहिष्कार.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड परिवहन निगम का बढ़ेगा इनकम, बदले जाएंगे नियम!

काशीपुर में कार्य बहिष्कार पर उतरे रोडवेज कर्मचारी

काशीपुर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने पर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. साथ ही समस्या न सुलझने पर 19 जून से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

काशीपुर रोडवेज परिसर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले काशीपुर शाखा मंत्री अनवर कमाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मियों की ग्रेच्युटी, नकदीकरण, बीमा, ईपीएफ, अतिकाल टीए बिल, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान नहीं कराने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: रोडवेज कर्मियों का कार्य बहिष्कार शुरू, यात्री परेशान

14 और 17 जून को भी कर्मचारी देंगे धरना

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का जनवरी, फरवरी, मार्च व अप्रैल का वेतन अभी तक नहीं मिला है. साथ ही कहा कि आगामी 14 जून को नैनीताल मंडल काठगोदाम और 17 जून को एक दिवसीय धरना का आयोजन गांधी पार्क देहरादून में किया जाएगा. इसके बावजूद मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी 19 जून से दोबारा कार्य बहिष्कार कर आंदोलन शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jun 10, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.