ETV Bharat / state

Paper Leak Case: पूर्व बीजेपी नेता सहित तीन फरार आरोपियों पर इनाम घोषित, जल्द होगी गिरफ्तारी - Haridwar SSP Ajay Singh

भर्ती पेपर लीक मामले में पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल की गिरफ्तारी पर 25 हजार के इनाम की घोषणा की गई है. इसके अलावा इस मामले में दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी इनाम घोषित किया गया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जल्द पुलिस इन आरोपियों को सलाखों के पीछे डालेगी.

Paper Leak Case
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:38 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश में आयोजित कराई जाने वाली एई/जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा में अभी तक फरार चल रहे मंगलौर के पूर्व भाजपा नेता सहित कुल 3 आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. जिसके बाद शनिवार देर रात एसएसपी हरिद्वार ने तीनों फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. साथ ही पुलिस टीम को फरार चल रहे इन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के भी सख्त निर्देश दिए हैं.

बता दें पिछले कुछ दिनों से लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एई/जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने और नकल कराए जाने के बाद से गठित की गई. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी दबाव बना हुआ है. इस मामले में पुलिस अभी तक एई-जेई प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में 6 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर 13 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसके बावजूद अभी भी कई ऐसे आरोपी पुलिस के शिकंजे से बाहर हैं. जिनका इस प्रकरण में बड़ा रोल है.

पढे़ं- Patwari Recruitment Exam: कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी पटवारी भर्ती परीक्षा, सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर

एसआईटी की जांच में मंगलौर के एक पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल पुत्र सुरेंद्र धारीवाल निवासी मोहम्मदपुर जट्ट का नाम भी सामने आ चुका है. इस नेता पर भी प्रश्न पत्र लीक कराने का गंभीर आरोप हैं. लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक इस नेता तक नहीं पहुंचे हैं. आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. शनिवार देर रात आखिरकार एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने संजय धारीवाल की गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम घोषित कर दिया है. इसके साथ ही एसएसपी ने अनुराग पांडे पुत्र उमेश कुमार पांडे निवासी सरिया दुबली बलिया उत्तर प्रदेश और देवी पुत्र साधु राम निवासी ग्राम बाकरपुर लक्सर की गिरफ्तारी पर भी 25-25 हजार के इनाम घोषित किया है. एसएसपी ने जांच टीम के साथ पुलिस के अधिकारियों को फरार चल रहे आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के सख्त निर्देश भी दिए हैं. एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं.

हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश में आयोजित कराई जाने वाली एई/जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा में अभी तक फरार चल रहे मंगलौर के पूर्व भाजपा नेता सहित कुल 3 आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. जिसके बाद शनिवार देर रात एसएसपी हरिद्वार ने तीनों फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. साथ ही पुलिस टीम को फरार चल रहे इन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के भी सख्त निर्देश दिए हैं.

बता दें पिछले कुछ दिनों से लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एई/जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने और नकल कराए जाने के बाद से गठित की गई. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी दबाव बना हुआ है. इस मामले में पुलिस अभी तक एई-जेई प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में 6 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर 13 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसके बावजूद अभी भी कई ऐसे आरोपी पुलिस के शिकंजे से बाहर हैं. जिनका इस प्रकरण में बड़ा रोल है.

पढे़ं- Patwari Recruitment Exam: कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी पटवारी भर्ती परीक्षा, सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर

एसआईटी की जांच में मंगलौर के एक पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल पुत्र सुरेंद्र धारीवाल निवासी मोहम्मदपुर जट्ट का नाम भी सामने आ चुका है. इस नेता पर भी प्रश्न पत्र लीक कराने का गंभीर आरोप हैं. लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक इस नेता तक नहीं पहुंचे हैं. आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. शनिवार देर रात आखिरकार एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने संजय धारीवाल की गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम घोषित कर दिया है. इसके साथ ही एसएसपी ने अनुराग पांडे पुत्र उमेश कुमार पांडे निवासी सरिया दुबली बलिया उत्तर प्रदेश और देवी पुत्र साधु राम निवासी ग्राम बाकरपुर लक्सर की गिरफ्तारी पर भी 25-25 हजार के इनाम घोषित किया है. एसएसपी ने जांच टीम के साथ पुलिस के अधिकारियों को फरार चल रहे आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के सख्त निर्देश भी दिए हैं. एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.