लक्सर: लॉकडाउन के बीच अनलॉक-1 के जरिए जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे हैं. अनलॉक-1 में एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी. लेकिन लक्सर में लोगों को यूपी जाने के दौरान बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है. लक्सर के लोगों को उत्तर प्रदेश जाने के लिए उत्तराखंड की सीमा से लगे खानपुर बॉर्डर, नारसन बॉर्डर और भगवानपुर बॉर्डर से गुजरना पड़ता है. लेकिन इन बॉर्डर से लोगों को जाने की इजाजत नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें: मंत्रियों को नहीं कोरोना जांच की जरुरत, 'खास' को नहीं बस 'आम' को खतरा
लक्सर के कुछ लोग यूपी जाने के लिए खानपुर बॉर्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने पास नहीं होने के चलते वापस लौटा दिया. पूरे मामले पर बोलते हुए लक्सर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के मुताबिक लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है. एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए फिलहाल पास की जरूरत पड़ रही है. सरकार के अग्रिम आदेश प्राप्त होने के बाद ही बिना पास लोगों को बॉर्डर क्रॉस करने दिया जाएगा.