रुड़कीः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के बाद देशभर से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में धर्म गुरुओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही कहा कि इस फैसले के बाद कश्मीर को लेकर अच्छे परिणाम सामने आएंगे.
मुस्लिम धर्मगुरु देवबंदी उलेमा इशहाक गौरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर एक बड़ा फैसला लिया है. उम्मीद है कि इस फैसले के बाद भारत और कश्मीर के लिए अच्छे परिणाम आएंगे. उन्होंने कहा कि कश्मीर और कश्मीरी भाई सभी हमारे हैं. ऐसे में अब कश्मीर और वहां के लोगों को सुरक्षित व उनका ख्याल रखने की जरूरत है.
ये भी पढे़ंः अनुच्छेद 370: J&K में जन्मी शमीम काजमी बोलीं, फैसले से घाटी में शांति की उम्मीद
वहीं, हिंदू धर्म गुरू योगी मंगलनाथ पंडित का कहना है कि हिंदुस्तान के लिए एक अच्छा कदम है. बीते कई सालों से जम्मू-कश्मीर में हालत बेहद खराब थे. अब इस फैसले के बाद एक देश रहेगा और एक समान रहेगा. साथ ही कहा कि कश्मीर और भारत के बीच जो दूरियां थीं, वह अब खत्म हो जाएंगी. अब घाटी में अमन चैन बना रहेगा. सभी लोग सौहार्द और प्यार से रहेंगे.