रुड़की: जिले में मंगलौर कोतवाली के अंतर्गत राशन डीलरों को धमकाने का मामला सामने आया है. जिसमें क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन राशन डीलरों को फोन के जरिए ब्लैकमेल किया गया. साथ ही ब्लैकमेलर ने फिरौती की रकम न देने पर राशन डिलरों को काला चिट्ठा खोलने की धमकी दी.
राशन डीलरों से फोन कर कहा गया, कि तुम्हारे पास फर्जी राशनकार्ड हैं और तुम राशन की कालाबाजारी करते हो. वहीं, ब्लैकमेलर ने राशन डीलरों से अपने एकाउंट में 25 हजार रुपए डालने को कहा और ऐसा ना करने पर उनका काला चिट्ठा खोलने की धमकी दी. इतना ही नहीं ब्लैकमेलर अपने आप को जिला मजिस्ट्रेट के यहां से बता रहा है.
ये भी पढ़ें: तीरथ का तीर: शराब की दुकानें खुलने से प्रदेश में फैली अशांति
वहीं, राशन डीलरों ने बताया कि उन्होंने ब्लैकमेलर को पैसे देने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया तो उसने रुपए एकाउंट में डालने को कहा. इसके लिए उसने अपना एकाउंट नंबर भी दिया है. वहीं, पीड़ित राशन डीलर इकट्ठा होकर एसएमआई भगवंत सिंह चौहान के पास पहुंच कर पूरे मामले की तहरीर दी.