हरिद्वार: भाजपा विधायक सुरेश राठौर के महिला नेता से दुष्कर्म के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. भाजपा विधायक सुरेश राठौर को कुछ दिनों पहले तक बलात्कारी बताने वाली भाजपा नेत्री अब उन्हें गुरु तुल्य बता रही है. इतना ही नहीं महिला ने 31 जुलाई को अपना केस भी वापस ले लिया है.
विधायक सुरेश राठौर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने कहा कि उन्होंने जो मुकदमा दर्ज करवाया था, वह 31 तारीख को वापस ले लिया है. अब मुझे इस पर कोई कार्रवाई नहीं करानी है. विधायक सुरेश राठौड़ से उन्होंन अपनी गलती के लिए क्षमा भी मांगी है. साथ ही इस संबंध में एक शपथ पत्र भी दिया गया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी दबाव के अपना केस वापस लेने की बात कही है. हालांकि यह कोर्ट तय करेगा कि वह महिला के शपथ पत्र को मानती है या नहीं.
पढ़ें-कभी MIG-21 को देख दुश्मन की छूटती थी कंपकंपी, अब दून में बना दिलों की धड़कन
बता दें पिछले दिनों हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर पार्टी की ही एक महिला नेता ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर था. महिला ने बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी थी. वहीं विधायक भी अपनी गिरफ्तार पर रोक लगाने के लिए नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में गए थे.
पढ़ें- दून अस्पताल में डेढ़ साल से खराब पड़ी MRI मशीन, मरीज परेशान
वहीं अब महिला का मुकदमा वापस लेने के बाद विधायक सुरेश राठौर का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि वह शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि यह झूठा मुकदमा है. आखिरकार सत्य सामने आ ही जाता है. मेरी सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह का षड्यंत्र किया गया है.