ETV Bharat / state

मजदूरी के बहाने महिला के साथ जंगल में किया गैंगरेप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - ape case filed against three accused in Haridwar

हरिद्वार में मजदूरी के बहाने महिला को जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, एक अन्य मामले में रायपुर पुलिस ने मालदेवता में नहाने के बाद महिला का कपड़े बदलते समय वीडियो बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Rape case filed against three accused in Haridwar
हरिद्वार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 7:53 PM IST

देहरादून/हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वह महिलाओं को भी नहीं बख्श रहे हैं. बाग में आम भरवाने की मजदूरी के बहाने एक महिला को जंगल में ले जाकर गैंगरेप की जगह ने वारदात को अंजाम दिया थाने पहुंची पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली एक महिला सिडकुल क्षेत्र में किराये के मकान में रहती है. वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करती है. उसने पुलिस को बताया कि तीन जून को वह मजदूरी के लिए औरंगाबाद गई थी. एक किसान के बाग में आम भरवाने के बाद उसे हजाराग्रंट निवासी पीरू, वाजिद और अब्दुल मिले. उन्होंने महिला से कहा कि उनके बाग में भी आम भरने हैं. 500 रुपये में बात तय होने पर वह महिला को एक जंगल में ले गए.

पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने 30 सितंबर तक कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल की, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

सुनसान जंगल में जाने से मना करने पर उन्होंने महिला को डराया धमकाया. जिसके बाद बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद वे महिला को जंगल में छोड़कर भाग निकले. इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें- सावधान ! उत्तराखंड पर अगले 48 घंटे होंगे भारी, जोरदार बारिश की चेतावनी

वहीं, एक अन्य घटना में थाना रायपुर पुलिस ने मालदेवता में नहाने के बाद महिला का कपड़े बदलते समय वीडियो बनाने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 3 जुलाई को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई की वह अपने परिवार के साथ मालदेवता घूमने के लिए गई थी. नदी में नहाने के बाद जब उसकी बहन और परिवार की अन्य महिलाएं कपड़े बदल रही थी तो मौके पर एक व्यक्ति ने चोरी छुपे उनका वीडियो रिकॉर्ड किया. जिसके पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रहमान (23) है. आरोपी के कब्जे से उसका मोबाइल बरामद किया गया है. जिसमें उसके द्वारा पीड़िता की बहन का कपड़े बदलते वक्त का वीडियो मिला है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

देहरादून/हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वह महिलाओं को भी नहीं बख्श रहे हैं. बाग में आम भरवाने की मजदूरी के बहाने एक महिला को जंगल में ले जाकर गैंगरेप की जगह ने वारदात को अंजाम दिया थाने पहुंची पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली एक महिला सिडकुल क्षेत्र में किराये के मकान में रहती है. वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करती है. उसने पुलिस को बताया कि तीन जून को वह मजदूरी के लिए औरंगाबाद गई थी. एक किसान के बाग में आम भरवाने के बाद उसे हजाराग्रंट निवासी पीरू, वाजिद और अब्दुल मिले. उन्होंने महिला से कहा कि उनके बाग में भी आम भरने हैं. 500 रुपये में बात तय होने पर वह महिला को एक जंगल में ले गए.

पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने 30 सितंबर तक कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल की, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

सुनसान जंगल में जाने से मना करने पर उन्होंने महिला को डराया धमकाया. जिसके बाद बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद वे महिला को जंगल में छोड़कर भाग निकले. इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें- सावधान ! उत्तराखंड पर अगले 48 घंटे होंगे भारी, जोरदार बारिश की चेतावनी

वहीं, एक अन्य घटना में थाना रायपुर पुलिस ने मालदेवता में नहाने के बाद महिला का कपड़े बदलते समय वीडियो बनाने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 3 जुलाई को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई की वह अपने परिवार के साथ मालदेवता घूमने के लिए गई थी. नदी में नहाने के बाद जब उसकी बहन और परिवार की अन्य महिलाएं कपड़े बदल रही थी तो मौके पर एक व्यक्ति ने चोरी छुपे उनका वीडियो रिकॉर्ड किया. जिसके पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रहमान (23) है. आरोपी के कब्जे से उसका मोबाइल बरामद किया गया है. जिसमें उसके द्वारा पीड़िता की बहन का कपड़े बदलते वक्त का वीडियो मिला है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.