हरिद्वार: उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (randeep singh surjewala) शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने पत्रकार वार्ता में न केवल बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक पर हमला बोला बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने पीएम मोदी को बड़े मियां बताया तो वहीं, बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक को भी कटघरे में खड़ा किया. हरक सिंह रावत की वापसी पर कहा कि भाजपा के साथ काम कर उन्होंने उसकी असलियत को जान लिया है.
पीएम मोदी बड़े मियां: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मीडिया के सवालों का जवाब ना तो पार्टी के बड़े मियां देते हैं और ना ही छोटे मियां मदन कौशिक मीडिया के सामने आते हैं क्योंकि मीडिया के तीखे प्रश्नों से उनकी कलई खुल जाएगी. 7 साल में एक बार मीडिया के सामने आए नरेंद्र मोदी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने सवाल का उत्तर देने की जिम्मेदारी अमित शाह पर डाल दी. सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता का नशा मदन कौशिक के सिर चढ़कर बोल रहा है. सत्ता के दुरुपयोग का साक्षात प्रमाण धर्म नगरी हरिद्वार में रोजाना देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज मुझे लग रहा है कि मदन कौशिक के पाप का घड़ा पूरी तरह से भर चुका है, अब गंगा मैया ही मदन का न्याय करेगी.
हरक ने जान ली बीजेपी असलियत: हरक सिंह रावत की पार्टी में वापसी पर पूछे गए सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि हरक सिंह का लंबा राजनीतिक करियर है. उन्होंने भी धोखेबाज एवं जालसाज भाजपा के साथ काम कर यह जान लिया कि भाजपा की असलियत क्या है? उन्होंने कहा की भाजपा से ज्यादा धूर्त और छल कपट वाली कोई दूसरी पार्टी हो ही नहीं सकती. इसीलिए उन्होंने उत्तराखंड के हक में एक निर्णय लिया कि वह स्वयं चुनाव ना लड़ें. भाजपा के कुशासन व कुचक्र को जनता के समक्ष उजागर करेंगे.
महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान: सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की जनता यह जानती है कि पिछले 5 साल में भाजपा ने यहां के लोगों को किस तरह महंगाई और बेरोजगारी के लिए विवश किया है, यह सबके सामने है. कांग्रेस शासनकाल में जो सिलेंडर ₹400 मिलता था, आज उसके दाम एक हजार रुपए पहुंच गया है. यहां की माताएं बहने एक बार फिर उपले और लकड़ियां जलाकर अपनी आंखों को खराब कर रही है. इसीलिए उत्तराखंड में कांग्रेस ने यह फैसला किया है कि ₹500 से ऊपर की सब्सिडी का भुगतान कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि काश नरेंद्र मोदी कभी झोला लेकर बाजार सब्जी लेने गए होते, कभी सरसों का तेल खरीद कर ले लेकर आए होते, कभी गैस सिलेंडर उन्होंने खरीदा होता तो उन्हें लोगों के दर्द का पता होता.
नशे की जद में हरिद्वार: सुरजेवाला ने बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हरिद्वार ड्रग माफियाओं की जद में है. यहां पर युवाओं में शराब और नशे की लत को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां पर सत्ता के सफेदपोश और खाकी की सांठगांठ से नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है, लेकिन कोई इसके खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. मां गंगा की नगरी को इन लोगों ने नशे की नगरी में तब्दील कर दिया है.
सुरजेवाला ने कहा कि उत्तराखंड के 30 फीसदी मैदानी इलाके में फिर भी लोगों को रोजगार मिल जाता है लेकिन 70 फीसदी के दुर्गम पहाड़ी इलाके में बेरोजगारों की भरमार है. साल 2022 के बजट में धामी सरकार की पोल खोलकर रख दी. प्रदेश में 57 हजार सरकारी पद अभी खाली पड़े हैं. जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार आएगी तो वह पहली मंत्रिमंडल की बैठक में इन 57 हजार रिक्त पदों को भरने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ट्रैवल्स कारोबार को बढ़ावा देने का काम करेगी, ताकि यहां से लोगों को और ज्यादा रोजगार मिल सके.