हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार के वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम (Vandana Katariya Hockey Stadium) रोशनाबाद में तीन दिवसीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता (Uttarakhand State Level Girls Hockey Competition) 2023 का उद्घाटन किया. इस मौके पर निशंक ने सांसद निधि से आवासीय बालिका छात्रावास के खिलाड़ियों के एक बस उपलब्ध कराने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: जल्द उत्तराखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, इन आश्रमों में लगाएंगे ध्यान
हरिद्वार में शुरू हुए राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी और उधमसिंह नगर जिले से 8 हॉकी टीमें शामिल हुई. इस दौरान दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया (hockey player vandana katariya) का जिक्र किया. उन्होंने कहा वंदना कटारिया ने हॉकी के क्षेत्र में प्रदेश और देश का नाम ऊंचा किया है. वहीं, उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Hockey star Major Dhyanchand) को भी याद किया, जिन्होंने पूरी दुनिया में हॉकी में भारत का नाम रोशन किया था.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी अतिक्रमण: SC के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, CM धामी पर साधा निशाना
रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा उत्तराखंड की बालिकाएं हर क्षेत्र में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया अभियान‘ (Khelo India campaign) के तहत प्रतिभाओं को उभारने का अभियान चलाया है. जिसके तहत प्रदेश स्तर पर जिस तरह से प्रतियोगिताएं हो रही है, उनमें कई प्रतिभाए उभर कर सामने आएंगी. यहां के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे.