रुड़की: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज किसानों ने रुड़की में महापंचायत का आयोजन किया. किसानों की महापंचायत में यूपी और हरियाणा के हजारों किसानों ने हिस्सा लिया. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन(टिकैथ) के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे. महापंचायत में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने मांगे पूरी न होने पर आर पार की लड़ाई का एलान किया.
दरअसल, रुड़की तहसील में पिछले 34 दिनों से अपनी मांगों को लेकर किसान यूनियन धरने पर बैठे हैं. उनके समर्थन में आज महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों का भारी नुकसान हुआ है. उसका पूरा मुआवजा किसानों को दिया जाये. साथ ही एक साल का बिजली का बिल माफ किया जाये. राकेश टिकैत ने हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्पेशल पैकेज की भी मांग की है. उन्होंने कहा पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं होती हैं तो किसान जल्द ही देहरादून कूच करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
पढ़ें- Rewa Kisan Panchayat: भाजपा पर जमकर बरसे राकेश टिकैत, बोले-हिंदू-सिखों को लड़ाना चाहती केंद्र सरकार
राकेश टिकैत ने कहा पूरे देश में आपदा का कहर है. जिसके कारण फसलें खराब हुई हैं. किसानों का भारी नुकसान भी हुआ है. उन्होंने कहा किसानों के खेतों में जो पानी आया है उसमें कैमिकल मिला है जो फैक्ट्रियों से आया है.जिसकी वजह से फसलें खराब हुई हैं. इसमें प्रशासन को कारवाई करनी चाहिए. राकेश टिकैत ने दस हजार रुपए प्रति बीघा का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
पढ़ें- हरिद्वार में भाकियू टिकैत का चिंतन शिविर, राकेश टिकैत बोले, सर्दियों में होगा 'गर्म' आंदोलन
इस दौरान भाकियू के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा पिछले 33 दिन से लगातार किसानो की मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना चल रहा है, लेकिन शासन प्रशासन के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा आपदा के बाद किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, जिनका नुकसान हुआ है उन सभी किसानों को दस हजार रुपए प्रति बीघा मुआवजा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा किसानों के बिजली के बिल और कर्ज पूरी तरह माफ हो, इसी के उन्होंने शहर से सीपीयू पुलिस को हटाए जाने की बात भी कही है. वहीं, मौके पर पहुंचे एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने कहा स्थानीय स्तर की समस्याओं के लिए प्रशासन किसानों के साथ है. बाकी समस्याएं सरकार तक पहुंचाई जाएंगी.