हरिद्वारः राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी हरिद्वार दौरे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा, लेकिन कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा. साथ ही उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने पर कहा कि विधानसभा चुनाव पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं, बंगाल और असम चुनाव में अनिल बलूनी ने बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया.
उत्तराखंड में सीएम का चेहरा बदलने से आगामी विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा असरः अनिल
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि 2022 में भी उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से आगामी विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने भी बेहतर विकास कार्य कराए हैं. इन्ही उपलब्धियों को लेकर उनकी पार्टी चुनाव में उतरेगी और भारी जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ेंः सल्ट उपचुनाव में बीजेपी खेलेगी सिम्पैथी कार्ड! जानिए क्या है वजह
सांसद बलूनी ने कहा कि इस एक साल में भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सरकार बेहतर काम करेगी और विकास के मुद्दे पर उत्तराखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं, महाकुंभ पर बोलते हुए कहा कि हरिद्वार पूरी तरह से तैयार है. कुंभ को लेकर शासन-प्रशासन, संतों और आम लोगों से उनकी बात हुई है. जबकि, हरिद्वार में कुंभ का कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में कुंभ मेले को बेहतरीन तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कुंभ आयोजन को लेकर जो भी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की राय होगी, उसी के अनुरूप वैज्ञानिक पद्धति से कुंभ को कराया जाएगा, लेकिन किसी भी आयोजन से अधिक जरूरी, लोगों के जीवन की सुरक्षा है. कुंभ आयोजन का फैसला कोई राजनीतिक या प्रशासनिक फैसला नहीं है. वायरोलॉजी के एक्सपर्ट की राय ली जाएगी. जो भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा, उत्तराखंड और आने वाले लोगों के हित को देखते हुए ही लिया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी संगठन पर करती है विश्वासः बलूनी
उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में व्यक्तिगत सोच से कार्य नहीं होता है. भारतीय जनता पार्टी संगठन पर विश्वास करती है. जनता ने उन्हें 5 साल का समय दिया था, 4 साल हमने अच्छा काम किया और शेष एक साल भी बेहतर काम किया जाएगा. प्रदेश में भ्रष्टाचार समाप्त करने और सूबे के विकास के लिए डबल इंजब सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है.
बंगाल चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कहना है कि ममता बनर्जी अब कुछ भी करें लेकिन हार तय है. जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ मची है. उसे देखकर बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी.