हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया. इस मौके पर चीला रेंज में अधिकारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान विभाग के और पार्क प्रबंधन के कई अधिकारी मौजूद रहे. अब सैलानी 7 महीने राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के साथ ही प्राकृतिक सौन्दर्य का दीदार कर सकेंगे. पार्क खुलते ही भारी संख्या में पर्यटक राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं.
विलुप्ति की ओर अग्रसर बाघों के संरक्षण व संवर्धन के लिए मशहूर राजाजी टाइगर रिजर्व के तीनों गेट आज सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं. पार्क की चीला रेंज में विधिवत पूजा अर्चना के बाद पार्क के उपनिदेशक दीपक कुमार ने पिछले 5 माह से बंद गेट को खोला. इस मौके पर उप निदेशक दीपक कुमार का कहना है कि आज राजाजी पार्क को विधिवत रूप से खोल दिया गया है. राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने पार्क क्षेत्र में बहुत मेहनत की है. क्षेत्र की तमाम सड़कें काफी अच्छी हालत में हैं.
पढ़ें-महाभारत के युद्ध में इस पौधे से किया जाता था घायलों का इलाज, आज अस्तित्व मंडरा रहा खतरा
इस बार कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर पर्यटकों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी शुरू कर दी जाएगी. साथ ही पार्क क्षेत्र में टॉयलेट की व्यवस्था के साथ पानी की सुविधा भी की गई है. जिससे सैलानियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. साथ ही सैलानियों की सुविधा के लिए मोबाइल एप्स भी बनाया जा रहा है. वहीं अधिकारियों को निर्देशित किया गया है सड़क खराब होने पर उसे जल्द दुरुस्त किया जाए और पार्क में आने-जाने वाली गाड़ियों की मॉनिटरिंग भी होती रहे. उन्होंने आगे कहा कि सैलानी रजिस्टर पर परेशानी लिखकर विभाग को अवगत करा सकते हैं. जिससे उनकी समस्या का समय पर निदान किया जा सके.