ETV Bharat / state

रेलवे अधिकारियों ने हड़ताल पर बैठे सुंदर गोयल का अनशन तुड़वाया, ये है मांग - rail stoppage in Roorkee

लक्सर में अनशन पर बैठे सुंदर गोयल को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया. रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से भी बात की. अधिकारियों ने उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही.

Etv Bharat
रेलवे अधिकारियों हड़ताल पर सुंदर गोयल का अनशन तुड़वाया
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 2:16 PM IST

लक्सर: रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर (Railway Commercial Inspector Ajay Tomar) व आरपीएफ निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा आज अनशन स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने अनशन स्थल पर मौजूद लोगों से बात की. उन्होंने उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर मनवाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे सुंदर गोयल को जूस पिलाकर अनशन (Sundar Goyal fast broken) तुड़वाया गया. इस दौरान व्यापारियों ने रेलवे अधिकारियों को मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा, काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि कोरोना काल में ट्रेनों के बंद होने के बाद शुरू की गई रेल सेवा में कुछ बदलाव किया गया है. जिसके चलते रेल प्रशासन की ओर से लक्सर रेलवे स्टेशन पर आने वाली कई ट्रेनों को बाईपास रेल मार्ग से निकाला जा रहा है. जिस कारण यात्रियों तथा क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय व्यापारी एवं क्षेत्र के लोग लंबे समय से जो ट्रेनें पहले लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलती थी, उन्हें लक्सर से होकर ही चलाये जाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- Uttarakhand recruitment scam: ओवर एज हो रहे अभ्यर्थियों को धामी सरकार दे सकती है राहत, पढ़ें पूरी खबर

मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक से लेकर रेल मंत्री तक को ज्ञापन भेजा जा चुका है, लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मांग न माने जाने पर व्यापारियों ने अनशन की चेतावनी दी थी. सोमवार से व्यापारी सुंदर गोयल ने रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा का कहना है कि एक ओर जहां रेलवे प्रशासन की ओर से लक्सर रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर प्लेटफार्म संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया गया है, वहीं दूसरी ओर लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेनों का संचालन बाईपास रेल मार्ग से किया जा रहा है.
पढ़ें- पौड़ी पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, भर्ती घोटालों पर जारी STF की जांच पर जताया भरोसा

रेलवे ने देहरादून बांद्रा व ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर, देहरादून उज्जैन तथा हरिद्वार गंगानगर एक्सप्रेस जो पहले लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलती थी, उन्हें बाईपास से निकाल दिया है. जिससे व्यापारियों, छात्रों तथा बड़ी संख्या में दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों का लक्सर में संचालन न होने से हजारों यात्री रोजाना जान जोखिम में डालकर रेल बाईपास मार्ग पर चलती ट्रेनों में चढ़ते उतरते हैं. उन्होंने कहा जो ट्रेनें पूर्व में लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलाई जा रही थी, उन्हें लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलाए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने 12 सितंबर से अनशन की चेतावनी दी गई थी. जिस पर सोमवार से व्यापारी सुंदर गोयल भूख हड़ताल पर बैठ गए थे.

लक्सर: रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर (Railway Commercial Inspector Ajay Tomar) व आरपीएफ निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा आज अनशन स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने अनशन स्थल पर मौजूद लोगों से बात की. उन्होंने उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर मनवाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे सुंदर गोयल को जूस पिलाकर अनशन (Sundar Goyal fast broken) तुड़वाया गया. इस दौरान व्यापारियों ने रेलवे अधिकारियों को मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा, काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि कोरोना काल में ट्रेनों के बंद होने के बाद शुरू की गई रेल सेवा में कुछ बदलाव किया गया है. जिसके चलते रेल प्रशासन की ओर से लक्सर रेलवे स्टेशन पर आने वाली कई ट्रेनों को बाईपास रेल मार्ग से निकाला जा रहा है. जिस कारण यात्रियों तथा क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय व्यापारी एवं क्षेत्र के लोग लंबे समय से जो ट्रेनें पहले लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलती थी, उन्हें लक्सर से होकर ही चलाये जाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- Uttarakhand recruitment scam: ओवर एज हो रहे अभ्यर्थियों को धामी सरकार दे सकती है राहत, पढ़ें पूरी खबर

मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक से लेकर रेल मंत्री तक को ज्ञापन भेजा जा चुका है, लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मांग न माने जाने पर व्यापारियों ने अनशन की चेतावनी दी थी. सोमवार से व्यापारी सुंदर गोयल ने रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा का कहना है कि एक ओर जहां रेलवे प्रशासन की ओर से लक्सर रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर प्लेटफार्म संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया गया है, वहीं दूसरी ओर लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेनों का संचालन बाईपास रेल मार्ग से किया जा रहा है.
पढ़ें- पौड़ी पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, भर्ती घोटालों पर जारी STF की जांच पर जताया भरोसा

रेलवे ने देहरादून बांद्रा व ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर, देहरादून उज्जैन तथा हरिद्वार गंगानगर एक्सप्रेस जो पहले लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलती थी, उन्हें बाईपास से निकाल दिया है. जिससे व्यापारियों, छात्रों तथा बड़ी संख्या में दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों का लक्सर में संचालन न होने से हजारों यात्री रोजाना जान जोखिम में डालकर रेल बाईपास मार्ग पर चलती ट्रेनों में चढ़ते उतरते हैं. उन्होंने कहा जो ट्रेनें पूर्व में लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलाई जा रही थी, उन्हें लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलाए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने 12 सितंबर से अनशन की चेतावनी दी गई थी. जिस पर सोमवार से व्यापारी सुंदर गोयल भूख हड़ताल पर बैठ गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.