लक्सर : पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. वहीं, इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन पहले तहसील में टास्कफोर्स से साथ एक बैठक भी की थी. इसी क्रम में शनिवार को विभागीय अधिकारियों ने स्कूली छात्र छात्राओं के साथ नगर में जनजागरण रैली निकाली.
इस रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया. यह रैली तहसील रोड से शुरू होकर केशव नगर सोसायटी रोड, रायसी मार्ग, हरिद्वार रोड नगर के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई लक्सर सीएचसी पर सम्पन्न हुई. रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने लोगों को पोलियो उन्मूलन के लिए जागरूक किया और एक से पांच साल तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो ड्रॉप्स पिलाये जाने की अपील की. इस मौके डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत रविवार से होगी जो एक सप्ताह तक चलेगा.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभियान की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हमारा उद्देश्य है कि 5 साल तक का कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप्स पीने से छूटना नहीं चाहिए. ऐसे में मलिन बस्ती, झुग्गी झोपड़ी और जहां साधन नहीं पहुंचते उन स्थानों पर पहुंचने के लिए भी वह प्रचार-प्रसार करेंगे.