लक्सर: अभिभावकों के स्कूल फीस जमा न करने से स्कूलों की वित्तीय स्थिति गड़बड़ाने का हवाला देते हुए निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग से मदद मांगी है. स्कूल संचालकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अभिभावकों से शासन व शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार ट्यूशन फीस जमा कराने में सहयोग की मांग की है.
इस दौरान एक साथ कई निजी स्कूल के संचालकों ने खंड शिक्षा अधिकारी अंबिका राम आर्य से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में परिस्थितियों को देखते हुए विद्यालय व शिक्षक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहें हैं. वहीं, उनका कहना है कि शासन के निर्देशानुसार ही उन्होंने स्कूल फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. शासन के निर्देशों के अनुसार ही केवल ट्यूशन फीस मासिक तौर पर जमा कराने के लिए अभिभावकों से कहा गया है.
पढ़ें-विजिलेंस विभाग को लेकर निशाने पर त्रिवेंद्र सरकार, RTI के दायरे से बाहर करने पर उठे सवाल
लेकिन इसके बाद भी अभिभावक फीस जमा नहीं करा रहें हैं, जिससे उनके समक्ष विद्यालय के शिक्षकों का वेतन और दूसरे आवश्यक खर्च पूरा करने की चुनौती खड़ी हो गई है. विद्यालय के संचलाकों का कहना है कि फीस न मिलने से स्कूल वित्तीय संकट से जूझ रहें हैं. शिक्षकों को वेतन दे पाना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसी परिस्थितियों में स्कूलों को चला पाना मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग से अभिभावकों से स्कूल फीस जमा कराने में सहयोग कराने की अपील का ज्ञापन दिया. वहीं, बीईओ ने उच्चाधिकारियों तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया है.