रुडकी: भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के तहत आज कांग्रेस ने रुड़की में तिरंगा यात्रा निकाली (Congress takes out tiranga yatra in Roorkee). इस यात्रा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई कांग्रेसी शामिल हुए. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा आज हालात बहुत खराब हो गए है, लेकिन उस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. भाजपा आज हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) की बात कर रही है. जिन्होंने आजादी के समय अंग्रेजों का साथ दिया था.
उन्होंने कहा भाजपा सरकार आज देशभक्ति का प्रमाण पत्र बांटने का काम कर रही है. कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जन मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी. आज कांग्रेस ने रुड़की में भारत जोड़ो अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली है. इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत रामपुर गांव से हुई है.
ये भी पढ़ें: लालढांग चिल्लरखाल मार्ग को बनवाने की पैरवी में जुटी ऋतु खंडूड़ी, CEC के पास मामला विचारधीन
इस यात्रा में प्रीतम सिंह भी शामिल हुए है. इस दौरान उन्होंने कहा सत्ता में बैठे लोग लगातार लोकतंत्र को कुचलने का कार्य कर रहे हैं. सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहे है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से आह्वान किया है कि लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बनाने का काम करें. इसी के चलते भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.