हरिद्वार: इंसान में अगर सच्ची लगन हो तो वह चारदीवारी में रहकर भी अपने भीतर छिपी कला को निखार सकता है. ऐसा ही कुछ हरिद्वार जिला कारागार रोशनाबाद(Haridwar District Jail Roshanabad) में देखने को मिला है. यहां अपनी पत्नी की हत्या के मामले में कैद एक कैदी ने अपने हाथों से संविधान निर्माता (Dr. Bhimrao Ambedkar statue) की प्रतिमा बनाई है. आंबेडकर जयंती के मौके पर जेल अधीक्षक ने इस मूर्ति का अनावरण किया.
जिला कारागार हरिद्वार में पत्नी की हत्या के आरोप में बंद बिहार के जनकपुर निवासी विनोद साहनी को डेढ़ साल पहले गैर जनपद की जेल से रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में लाया गया था. बताया जाता है कि विनोद पेशे से निर्माण कार्यों का ठेकेदार था. उसके भाई प्रतिमा बनाने का काम करते थे. वह अपने भाइयों का काम देखता रहता था.
पढ़ें- Uttarakhand Weather Report: प्रदेश के इन पांच जनपदों में झमाझम बारिश के आसार
जिसके बाद कैदी ने जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य से जेल को सुंदर बनाने के लिए महापुरुषों की प्रतिमाएं बनाने की इच्छा जताई. विनोद ने दिसंबर माह में जेल में महात्मा गांधी की प्रतिमा बनाई थी. इसके बाद अब चार माह बाद उसने कारागार में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा बनाई है.
पढ़ें- पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला, हाथ में लगी हल्की चोट
विनोद के इस हुनर को देखते हुए जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य भी उनको हर संभव मदद कर रहे हैं. आंबेडकर जयंती के अवसर पर संविधान निर्माता की प्रतिमा का अनावरण भी उन्होंने किया. इस दौरान उन्होंने अन्य कैदियों को विनोद से सीख लेने की सलाह दी.