रुड़की: जेल में 307 के मामले में बंद कैदी का वीडियो वायरल हुआ है. कुख्यात बदमाश चीनू पंडित ने रुड़की जेल के एक पीड़ित कैदी का ये वीडियो बनाया है. इस वीडियो में शाहबाज नाम का एक कैदी जेल प्रशासन पर नशे का इंजेक्शन देने के बाद पिटाई का आरोप लगाते हुए अपने घाव दिखा रहा है. इसके साथ ही दूसरे कैदी जेल प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. इस वीडियो में कुख्यात बदमाश चीनू पंडित को भी साफ देखा जा सकता है.
वहीं, इस वीडियो को लेकर जेल प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं. आखिरकार जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा, जेल के अंदर जोर-जोर से नारेबाजी की भनक जेल प्रशासन को कैसे नहीं लगी और जो कैदी वीडियो में घाव दिखाकर आरोप लगा रहा है, क्या वह सही है या नहीं. यहीं नहीं जेल की बैरिक के अंदर से कैदी जेल प्रशासन पर पिटाई का आरोप भी लगा रहे हैं. वहीं, जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते कैदी वीडियो बना रहे हैं.
पढ़ें- जम्मू में पेट्रोलिंग से कैंप लौटते वक्त जवान की मौत, हार्ट अटैक रही वजह
ऐसे में इस वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है. ये मामला आईजी जेल के संज्ञान में भी आया है. बताया जा रहा है वीडियो में दिख रहे युवक की मां की ओर से उच्च अधिकारियों से मामले में लिखित शिकायत की गई है.