रुड़की: आईआईटी रुड़की में शुक्रवार को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति करीब एक घंटे तक दीक्षांत समारोह में शामिल होकर स्कॉलर को मेडल देंगे. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को आईआईटी कैंपस में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने सुरक्षा में लगे पुलिस फोर्स के साथ ब्रिफिंग की.
बता दें कि रुड़की आईआईटी पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट के बारे में बताया गया. पुलिस ने बीईजी से आईआईटी तक रिहर्सल की. आईआईटी कैंपस में शुक्रवार को राष्ट्रपति छात्र-छात्रों को अपने हाथों से मेडल देंगे. तीन सत्रों में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाना है. इस दौरान डीजी अशोक कुमार, एसएसपी डी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस मौजूद रहे.
पढ़ें:Wildlife Week: जंगली जानवरों के बारे में जानने का अच्छा मौका, दून जू में एंट्री रहेगी फ्री
वहीं, आईआईटी में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश भी दिए गए है. तकरीबन दो घण्टों तक पुलिस के आलाधिकारी आईआईटी परिसर और बीएजी में जहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उड़न खटोला उतरेगा. वहां पर बने हेलीपैड का भी निरीक्षक किया गया. साथ ही साथ कॉन्विकेशन हाल और उसके आसपास की जगहों का भी जायजा लिया गया.
पढ़ें:क्रिकेट एकेडमी लूटकांड का छठा आरोपी निकला मास्टरमाइंड का दत्तक पुत्र, खोले कई राज
शुक्रवार को समारोह के दौरान किसी भी मीडियाकर्मियों को कैमरे या मोबाइलआदि अंदर लेकर जाने पर भी आईआईटी प्रशासन के अधिकारियों ने रोक लगाई है. जब तक रास्ट्रपति कॉन्विकेशन हाल में मौजूद के दौरान मीडिया कर्मियों को किसी भी तरह से कार्यक्रम को कवरेज नहीं करने दिया जाएगा. वहीं, राष्ट्रपति के जाने के बाद दूसरे राउंड में कवरेज करने की छूट जायेगी. वहीं, गुरुवार शाम से आईआईटी खुफिया विभाग और डॉग स्क्वायड की टीमों की टुकड़ियां भी तैनात कर दी गई हैं.