हरिद्वार: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने की कवायद तो युद्धस्तर पर जारी है. इसी के साथ अब मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू और मलेरिया ने भी पैर पसारने शुरू कर दिये हैं. हरिद्वार में भी डेंगू-मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पिछली बार हरिद्वार के ब्लड बैंक में ब्लड सेल्स की कमी हो गई थी. जिसे लेकर इस बार हरिद्वार जिला अस्पताल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार पहले से ही मशीन ऑर्डर कर दी गई है. जिससे ब्लड सेल्स की कमी जिले न हो.
हरिद्वार जिला अस्पताल के सीएमएस राजेश गुप्ता का कहना है कि डेंगू के लिए जिला अस्पताल में 2 वॉर्ड रिजर्व रखे गए हैं. सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं. साथ ही ब्लड बैंक के लिए मशीन का ऑर्डर भी कर दिया गया है. जिससे ब्लड सेल्स की कमी नहीं होगी.
पढ़ें- पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, सरकार जल्द लेगी फैसला
हरिद्वार में अभी तक डेंगू के सिर्फ दो या तीन ही मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी अस्पताल प्रबंधन डेंगू-मलेरिया से लड़ने में जुटा था. उसे इस बार भी दोहराया जाएगा. हमारी कोशिश रहेगी कि डेंगू-मलेरिया से लोगों को ज्यादा नुकसान न हो.