लक्सर: दीपावली पर्व नजदीक है और धनतेरस को लेकर बाजार सज चुके हैं. इस बार व्यवसायियों को उम्मीद है कि उनका व्यापार ठीक चलेगा. हालांकि, पिछले दो साल से कोरोना की वजह से व्यवसायियों का कारोबार ठप पड़ा हुआ है. लेकिन इस साल लोगों की भीड़ को देखते हुए व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.
गौर हो कि लक्सर का बाजार धनतेरस के लिए पूरी तरह सज गया है. मंदी के दौर से गुजर रहे सर्राफा कारोबारी और बर्तनों के व्यापारियों को इस दिन अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. बर्तन कारोबारी कई तरह के आर्कषक ऑफर ग्राहकों के लिए लेकर आए हैं, ताकि इस दिन ज्यादा से ज्यादा कारोबार हो सके. दुकानों का एरिया बढ़ाया गया है ताकि ज्यादा भीड़ बढ़ने के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी ग्राहकों को न हो.
धनतेरस के दिन लोग सोने का सिक्का, चांदी का सिक्का, चांदी के बर्तनों की ज्यादा खरीददारी करते हैं. सर्राफा कारोबारियों ने सोने और चांदी के सिक्कों के अलावा भगवान गणेश और लक्ष्मी माता की छोटी छोटी मूर्तियां तैयार की है. वहीं, ज्योतिषाचार्य ने बताया कि दो नवंबर को धनतेरस, धनवंतरी जयंती और प्रदोष व्रत का उत्सव मनाया जाएगा.
पढ़ें- इस धनतेरस पर होगी धनवर्षा, जानिए खरीदारी के शुभ-मुहूर्त, राशि के अनुसार करें खरीदारी
इस दिन साढ़े 11 बजे त्रयोदशी तिथि है. मध्यान्ह 12 बजे से एक 45 बजे तक आयुर्वेद के जन्मदाता धनवंतरी के पूजन और हवन के के लिए उत्तम मुहूर्त है. 2 नवंबर सुबह 11:30 बजे के बाद और 3 नवंबर सुबह 9 बजे तक खरीदारी करना सबसे शुभ है. इस दिन सोने, चांदी, बर्तन सहित अन्य चीजों की खरीददारी करना सबसे शुभ माना जाता है. वहीं, कारोबारी व व्यापार लक्सर तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि काफी समय से मंदी का दौर चल रहा है. लेकिन उन्हें इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर रखी हैं.