रुड़कीः शहर के सोलानी पार्क सहित अन्य पार्क बदहाली के आंसू बहा रहे हैं, जिनकी सुध लेने वाले अधिकारी भी अनजान बने हुए हैं. वहीं अमृत योजना के तहत पार्कों का सौंदर्यीकरण होना था, लेकिन बजट के अभाव में पार्क बदहाल स्थिति में पड़े हैं. वहीं अमृत योजना में मार्च 2018 तक सभी पार्कों में ओपन जिम भी बनाये जाने थे, लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते पार्कों की सुध नहीं ली गई और निगम ठेकेदार को नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर के पार्कों की ओर आज तक ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे कॉलोनी में बने पार्क भी बदहाल स्थिति में है. वहीं नगर निगम के सहायक अधिकारी चंद्रकांत भट्ट का कहना है कि बजट की कमी के चलते पार्कों का सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया है, लेकिन निगम बजट से कुछ पार्कों में काम करवाया गया है.
यह भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा के लिए 75 प्रतिशत हाजिरी जरूरी, जानिए सीबीएसई बोर्ड के नियम
बता दें कि रुड़की नगर निगम वासियों को एक साथ दो मार झेलनी पड़ रही है. पहले तो नगर निगम के चुनाव देर से होने से रुड़की नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य दो साल तक बाधित रहा. यही नहीं अब नया बोर्ड बन चुका है लेकिन सोलानी पार्क की हालत एक महीने बाद भी बदतर हालत में है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग यहां घूमने के लिए आते हैं, लेकिन यहां की बदसूरती उन्हें मुंह चिढ़ाते नजर आती है.