ETV Bharat / state

PCB और रुड़की नगर निगम की संयुक्त छापेमारी, कई गोदामों में मिले प्रतिबंधित पॉलिथीन

रुड़की में प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कई गोदामों में छापेमारी की. इस दौरान कई गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथीन बरामद हुआ. वहीं, टीम ने दो लोगों से एक-एक लाख का जुर्माना वसूला

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:48 PM IST

रुड़की: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और रुड़की नगर निगम की संयुक्त टीम ने शहर में कई स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त किया. टीम की इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों और फुटकर कारोबारी में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी.

बता दें कि रुड़की में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान टीम को कई गोदामों से प्रतिबंधित पॉलिथीन, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट आदि बरामद हुए. जिसे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया.

सेंटर कंट्रोल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी आर के मिश्रा ने कार्रवाई की जानकारी. उन्होंने बताया देशभर को पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और रुड़की नगर निगम की संयुक्त टीम ने शहर में कई गोदामो पर छापेमारी करते हुए बड़ी तादाद में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की है. साथ ही गोदामों को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें: रुड़की में नाबालिग से रेप और उसका अश्लील वीडियो बनाने का मामला, पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया केस

उन्होंने बताया कि मोहनपुरा, पुरानी तहसील सहित कई स्थानों से काफी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई है. इस दौरान पुरानी तहसील में दो दुकानों से एक-एक लाख का जुर्माना भी वसूला गया. वहीं, दोषी गोदाम स्वामियों पर जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. रुड़की नगर निगम के एमएनए विजय नाथ शुक्ला ने बताया प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ नगर निगम की ओर से भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शहर वासियों को भी पॉलिथीन के प्रति समय समय पर जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाते है.

रुड़की: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और रुड़की नगर निगम की संयुक्त टीम ने शहर में कई स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त किया. टीम की इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों और फुटकर कारोबारी में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी.

बता दें कि रुड़की में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान टीम को कई गोदामों से प्रतिबंधित पॉलिथीन, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट आदि बरामद हुए. जिसे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया.

सेंटर कंट्रोल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी आर के मिश्रा ने कार्रवाई की जानकारी. उन्होंने बताया देशभर को पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और रुड़की नगर निगम की संयुक्त टीम ने शहर में कई गोदामो पर छापेमारी करते हुए बड़ी तादाद में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की है. साथ ही गोदामों को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें: रुड़की में नाबालिग से रेप और उसका अश्लील वीडियो बनाने का मामला, पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया केस

उन्होंने बताया कि मोहनपुरा, पुरानी तहसील सहित कई स्थानों से काफी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई है. इस दौरान पुरानी तहसील में दो दुकानों से एक-एक लाख का जुर्माना भी वसूला गया. वहीं, दोषी गोदाम स्वामियों पर जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. रुड़की नगर निगम के एमएनए विजय नाथ शुक्ला ने बताया प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ नगर निगम की ओर से भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शहर वासियों को भी पॉलिथीन के प्रति समय समय पर जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.