रुड़कीः निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. जिसके बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया है. इस चुनाव में 64.59 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दभं भर रहे हैं.
शुक्रवार को रुड़की नगर निगम का मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ. इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. जहां पर सुबह से लोगों ने लाइन में लगकर अपने मत का इस्तेमाल किया. जबकि, मतदान शाम 8 बजे तक चला.
जिसके बाद तमाम मतपेटियों को एजेंटों के सामने सील कर स्ट्रॉग रूम में ले जाया गया. जहां पर मतपेटियों को सुरक्षित रख दिया गया है. वहीं, आगामी 24 नवंबर को मतगणना होनी है. जिसके बाद प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला होगा.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव में हुई अनियमितताओं पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब
उधर, तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. निवर्तमान मेयर यशपाल राणा ने अपने बूथ पर अपने मत का इस्तेमाल किया. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए काग्रेस के पक्ष में माहौल होने का दावा किया.
वहीं, नगर विधायक प्रदीप बत्रा बीजेपी का गुणगान करते हुए नजर आए. प्रदीप बत्रा ने कहा बीजेपी के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए नगर की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया है. साथ ही कहा कि रुड़की में भी बीजेपी की जीत होगी.