रुड़की: इस वक्त कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मित्र पुलिस भी कोरोना के कहर का शिकार हो रही है. हाल ही में उत्तराखंड के मंगलौर कस्बे में पुलिस चौकी में तैनात एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. गंगनहर कोतवाली में तैनात निरीक्षक समेत तमाम पुलिसकर्मियों ने रुड़की के सिविल अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया. ये पुलिस कर्मी लॉकडाउन के समय से ही लगातार फील्ड में तैनात हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उनके संक्रमित होने की संभावना है. सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है.
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच कोरोना योद्धा के रूप में अपने-अपने मोर्चो पर डटे पुलिसकर्मियों को भी अब कोरोना संक्रमण की चिंता सताने लगी है. हाल ही में मंगलौर थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी पर तैनात एक पुलिस कर्मी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मियों ने टेस्ट कराना शुरू कर दिया है. पुलिसकर्मियों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के जवान भी कोरोना टेस्ट करा रहे हैं.
पढ़ेंः मां को बचाने के लिए उफनती नदी में कूदी बेटी, 20 मिनट तक लहरों से जूझते हुए बचाई जान
आज रुड़की गंगनहर कोतवाली के निरीक्षक समेत तमाम पुलिसकर्मियों ने रुड़की सिविल हॉस्पिटल में अपना कोरोना टेस्ट कराया. रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने और सुरक्षा के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गंगनहर कोतवाली के स्टॉफ, पुलिसकर्मियों और यातायात व सीपीयू कर्मियों ने कोरोना टेस्ट कराया है. उन्होंने बताया सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाए जा रहे हैं.