लक्सर: पुलिस लक्सर क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कस (Laksar Police Action) रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. लक्सर पुलिस ने पांच अभियुक्तों के खिलाफ गुंडा एक्ट (Action of Laksar Goonda Act) और आठ अभियुक्तों के खिलाफ धारा 110G की कार्रवाई की है. पुलिस की कार्रवाई से आपराधियों में खलबली मची हुई है.
गौर हो कि माहौल खराब न हो, इसके लिए जिले की पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस इस समय शातिर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चला रही है. इसी क्रम में लक्सर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाया है. रविवार को लक्सर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने क्षेत्र के पांच आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और आठ आरोपियों के खिलाफ धारा 110G की कार्रवाई की. सभी आरोपी अवैध शराब की तस्करी, लूट, चोरी और लड़ाई झगड़े इत्यादि संगीन आरोपों में संलिप्त हैं. जिन आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई उनमें जुल्फुकार उर्फ बिल्लू, अरशद, अकिल, इरशाद, और विपिन चौधरी शामिल हैं.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: हर एक तारीख को कैंडिल मार्च निकालेगी कांग्रेस, VIP के नाम के खुलासे की मांग
धारा 110G की कार्रवाई जिन पर की गई उनमें अमीर, फरमान, सरफराज, उस्मान, जिशान, अहशान, मुरसलीन और सलमान शामिल हैं. दरअसल, जिले में अपराध की घटनाओं और संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वालों की कमर टूट रही है. पुलिस ने हत्या, लूट, छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. वहीं हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) के निर्देश पर लगातार लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है. सभी आरोपी पर चोरी, लूट, अवैध हथियार, अवैध शराब का कारोबार और लड़ाई झगड़े जैसे संगीन अपराधों में सलिप्त हैं. इसके अलावा एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस ने पकड़े शराब तस्कर: खानपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सबित निवासी गांव मिर्जापुर थाना खानपुर और वीरेंद्र ग्राम करणपुर थाना खानपुर बताया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आसपास के लोगों को कच्ची शराब बेचकर वह अच्छा मुनाफा कमा रहे थे. हालांकि पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.