हरिद्वारः कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने अपने घर में पंखे से लटक आत्महत्या कर ली. परिजन पुलिस को जानकारी देने के बजाय गुपचुप तरीके से युवती का दाह संस्कार करने जा रहे थे, लेकिन किसी की इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दाह संस्कार करने से रोक दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र की लोढ़ा मंडी इलाके में शुक्रवार को विधि नाम की एक युवती ने किसी बात से नाराज होकर पंखे से लटक मौत को गले लगा लिया. युवती की आत्महत्या के बाद परिजन घबरा गए और गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने के लिए निकले. तभी पुलिस पहुंच गई. जहां पुलिस ने परिजनों से युवती के आत्महत्या के बारे में पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः पति से हुई अनबन तो गर्भवती ने खाया जहर, इलाज के दौरान महिला और शिशु की मौत
हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज राजेंद्र कठैत के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ने पंखे से फंदे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली थी. वो उसके शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे. कोतवाल ने बताया कि एक स्थानीय नागरिक की सूचना पर ही पुलिस पहुंची थी. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
युवती के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. इस मामले में अब कल युवती के परिजनों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. ताकि इस बात का पता लग सके कि आत्महत्या करने के कारण क्या थे? वहीं, परिजनों ने सुसाइड नोट मिलने से इनकार किया है.