हरिद्वार: कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने लगी है. गंगा में नहाते समय किसी तरह का हादसा न हो इसके लिए पुलिस की ओर से विशेष सर्तकता बरती जा रही है. बावजूद इसके कुछ कांवड़िये गंगा में बीच चले जाते है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को भी सामने आया, जब गंगा नहाने गया एक कांवड़िया अचानक बहने लगा. युवक को बहता देख वहां मौजूद जल पुलिस के जवान ने गंगा में कूदकर उसे सकुशल बाहर निकाला.
पढ़ें- राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सदन में उठाया उत्तराखंड में मोबाइल नेटवर्क की खराबी का मुद्दा
जानकारी के मुताबिक हरियाणा निवासी विशाल (18) हरिद्वार स्थित कांगड़ा घाट पर नहाने गया था. तभी नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वो गंगा के तेज बहाव में बहने लगा है. इसी दौरान वहां खडे़ जल पुलिस के एक जवान की नजर उस पर पड़ी. जवान ने तत्काल गंगा में कूदकर युवक को बचाने का प्रयास किया.
पढ़ें- 2 साल बाद भी नहीं रखी गई हल्द्वानी रिंग रोड की एक भी ईंट, तीन गुना बढ़ा बजट
काफी दूर तक वो युवक के साथ तैरता रहा. जिसके बाद जवान ने युवक को सकुशल गंगा से बाहर निकाला. बता दें कि 17 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हुई थी. अब तक जल पुलिस तीन लोगों को बचा चुकी है.