ETV Bharat / state

हरिद्वार में पुलिस ने गंगा में डूब रहे युवक को बचाया, बागेश्वर में तालाब में डूबने से दिल्ली के प्रिंस की मौत

author img

By

Published : May 21, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:17 PM IST

हरिद्वार में गंगा में डूब रहे दिल्ली के युवक को जल पुलिस के जवान ने बड़ी मशक्कत करके बचाया. बागेश्वर में दोस्त की शादी में दिल्ली से आए प्रिंस की नदी में डूबने से मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
बढ़ती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग कर रहे अपनी जान से खिलवाड़

हरिद्वारः दिनों-दिन बढ़ती गर्मी के कारण उत्तराखंड के नदी और तालाबों के किनारे लोगों की अच्छी खासी संख्या पहुंच रही है. लोग बढ़ती गर्मी से बचने के लिए नदी में स्नान कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को गर्मी से बचने के लिए हरिद्वार में गंगा में नहाना दिल्ली निवासी एक युवक को भारी पड़ गया. हालांकि गनीमत रही की वक्त रहते और पुलिस की मुस्तैदी के चलते युवक को बचा लिया गया. उधर बागेश्वर में सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई.

घटना के मुताबिक, हरिद्वार के कांगड़ा पुल पर दोपहर में स्नान कर रहे 27 वर्षीय विजय कुमार ने गंगा पार करने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लेकिन कुछ दूरी पर विजय नदी के तेज बहाव में बहने लगा. इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवान सनी ने विजय को बचाने के लिए छलांग लगा दी और कुछ ही दूरी पर विजय को तेज बहाव से निकालकर किनारे पहुंचाया. इस तरह विजय सही सलामत बच पाया.

दिल्ली के युवक की तालाब में डूबने से मौत
बागेश्वर के बिलौना में सरयू नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 मई को तल्ला बिलौना निवासी पंकज की शादी होनी है. विवाह में शामिल होने के लिए दिल्ली से उसके पांच दोस्त खुशाल, अक्षय, पंकज, प्रिंस और भल्ला आए हैं. रविवार को पांचों युवक सरयू नदी में नहाने चले गए. नहाने के दौरान 25 वर्षीय प्रिंस गहरे पानी में डूबने लगा. दोस्तों ने उसे डूबते देखा, लेकिन कोई उसे बाहर नहीं निकल सका. कुछ ही देर में युवक पानी में गुम हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ेंः गंगा में डूब रहे युवक को राफ्टिंग गाइड ने बचाया, 'देवदूत' बनकर दिया जीवनदान

बढ़ती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग कर रहे अपनी जान से खिलवाड़

हरिद्वारः दिनों-दिन बढ़ती गर्मी के कारण उत्तराखंड के नदी और तालाबों के किनारे लोगों की अच्छी खासी संख्या पहुंच रही है. लोग बढ़ती गर्मी से बचने के लिए नदी में स्नान कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को गर्मी से बचने के लिए हरिद्वार में गंगा में नहाना दिल्ली निवासी एक युवक को भारी पड़ गया. हालांकि गनीमत रही की वक्त रहते और पुलिस की मुस्तैदी के चलते युवक को बचा लिया गया. उधर बागेश्वर में सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई.

घटना के मुताबिक, हरिद्वार के कांगड़ा पुल पर दोपहर में स्नान कर रहे 27 वर्षीय विजय कुमार ने गंगा पार करने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लेकिन कुछ दूरी पर विजय नदी के तेज बहाव में बहने लगा. इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवान सनी ने विजय को बचाने के लिए छलांग लगा दी और कुछ ही दूरी पर विजय को तेज बहाव से निकालकर किनारे पहुंचाया. इस तरह विजय सही सलामत बच पाया.

दिल्ली के युवक की तालाब में डूबने से मौत
बागेश्वर के बिलौना में सरयू नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 मई को तल्ला बिलौना निवासी पंकज की शादी होनी है. विवाह में शामिल होने के लिए दिल्ली से उसके पांच दोस्त खुशाल, अक्षय, पंकज, प्रिंस और भल्ला आए हैं. रविवार को पांचों युवक सरयू नदी में नहाने चले गए. नहाने के दौरान 25 वर्षीय प्रिंस गहरे पानी में डूबने लगा. दोस्तों ने उसे डूबते देखा, लेकिन कोई उसे बाहर नहीं निकल सका. कुछ ही देर में युवक पानी में गुम हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ेंः गंगा में डूब रहे युवक को राफ्टिंग गाइड ने बचाया, 'देवदूत' बनकर दिया जीवनदान

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:17 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.