हरिद्वार: पहले बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के साथ आए अधिकारियों के साथ मारपीट में मुकदमा और अब सड़क पर समर्थकों के साथ जाम लगाने में भी कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी के खिलाफ शनिवार शाम कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि कांग्रेसी नेता ने गांव के लोगों को जाम लगाने एवं विरोध करने के लिए भी उकसाया था. वहीं, एक और मामले में कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के अप्पर रोड में जूते चप्पल की दुकान लगाने वाले भाजपा नेता द्वारा डेढ़ माह पहले दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस को अब जाकर मुकदमा दर्ज करने की याद आई है.
बता दें गुरुवार को देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने सराय गांव में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की. उसी दौरान कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी के चाचा हाजी कासिम अंसारी के साथ टीम का विवाद हो गया. एसडीओ अनुज जुड़ियाल की तरफ से मुकर्रम अंसारी हाजी कासिम समेत कुल 38 ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसके विरोध मे सराय गांव में जुमा की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और ऊर्जा निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही हाजी कासिम और इरशाद की ओर से ऊर्जा निगम के खिलाफ पुलिस को अलग-अलग तहरीर दी गई. जिसमें घर में घुसकर जबरन वीडियोग्राफी करना और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
इस मामले में शनिवार शाम ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप तोमर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर जुमा की नमाज के बाद बिलाल मस्जिद के बाहर हाजी कासिम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इकलाख, मुर्सलीन, मो इरशाद, मुजाहिद आदि ने एक राय होकर इकट्ठा होते हुए बिजली विभाग और विजिलेंस टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों व महिलाओं को बिजली विभाग व विजिलेंस के विरोध में भड़काते हुए सड़क पर दरी बिछाकर धरना देते हुए जाम लगाया.
एसएसआई का कहना है कि उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला. बाद में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी मौके पर पहुंचे. उन्होंने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. तहरीर में आरोप लगाया कि जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने से आम यातायात प्रभावित हुआ है. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि एसएसआई की तहरीर पर आईपीसी की धारा 341, 147, 353, 109, व 7 आपराधिक कानून संशोधन अधि0 (Cr L A Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई है.
पुलिस ने डेढ़ महीने बाद दर्ज किया मुकदमा: वहीं, एक और मामले में कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के अप्पर रोड में जूते चप्पल की दुकान लगाने वाले भाजपा नेता द्वारा डेढ़ माह पहले दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस को अब जाकर मुकदमा दर्ज करने की याद आई है. डेढ़ माह पहले एक महिला यात्री से हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी. जिस मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. अब इसी मामले में पुलिस ने क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ महीने पहले हरकी पैड़ी अपर रोड पर भाजपा नेता संजय त्रिवाल की दुकान पर श्रद्धालुओं का एक जत्था चप्पल खरीदने पहुंचा था. कहासुनी होने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी.
श्रद्धालुओं ने भाजपा नेता संजय त्रिवाल व उनके कर्मचारियों और अन्य दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. इस मामले में संजय त्रिवाल ने भी पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें बताया गया था कि 12 जून को उनकी दुकान से अशोक एवं बसंती देवी ने कुछ सामान खरीदा था. इसके बाद सामान की कम कीमत देकर जाने लगे. संजय त्रिवाल का कहना है कि जब उसने पूरी कीमत देने के लिए कहा तो अशोक व बसंती अपनी ऊंची पहुंच की धमकी व गाली गलौच करने लगे. इसको लेकर संजय ने ऐतराज जताया तो उसके साथ मारपीट की गई. इस पर पुलिस ने अशोक व बसंती निवासीगण दिल्ली के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज किया है.