लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के टांडा मजादा गांव निवासी पिता पुत्र के साथ रंजिशन मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित पुत्र की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें टांडा मजादा गांव निवासी मजीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पूर्व में गांव के ही बंटी और सोनू नाम के आरोपियों ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया था. इस मामले में दोनो आरोपियों को कोर्ट से सजा हो चुकी है. इसी कारण दोनों आरोपियों के परिवार उनसे रंजिश रखते हैं. बीती 14 अक्टूबर की रात को इनके परिवार के मोनू, चीनू, गुरमीत ने उनके घर में घुसकर उसके और इसके परिवार के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपियों ने घर वापस लौट रहे उनके पिता पर भी जानलेवा हमला किया.
पढे़ं- टिहरी: घनसाली से मेरठ जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल
आरोप लगाया कि सभी आरोपी दबंग और झगड़ालू किस्म के व्यक्ति हैं. इनसे उसके परिवार की जान को खतरा है. इसलिए वो पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं.लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.