ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व नेता ने बाप-बेटे को पीटा, महिला से भी अभद्रता, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया - बीजेपी के पूर्व नेता विष्णु अरोड़ा

Police registered case against former BJP leader Vishnu Arora हरिद्वार खन्नानगर गोलीकांड में जेल जा चुके बीजेपी के पूर्व नेता विष्णु अरोड़ा और उसके एक साथी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज दिया है. आरोप है कि विष्णु अरोड़ा ने अपने साथ के साथ मिलकर कार सवाल बाप-बेटे के साथ मारपीट है. वहीं पीड़ित की पत्नी के साथ भी अश्लील हरकत की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2023, 1:18 PM IST

हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व नेता पर पिता-पुत्र के साथ मारपीट और महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि अभीतक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है. आरोपी पूर्व में भी खन्नानगर गोलीकांड में जेल जा चुका है.

पुलिस के अनुसार मायापुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर रात को वह रानीपुर मोड़ से अपने पति और पुत्र साथ निजी वाहन से घर लौट रही थी, तभी रानीपुर मोड़ के पास अचानक एक दुपहिया वाहन सवार उनके वाहन से टकराकर गिर गया. हालांकि उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन फिर भी उसने उनके वाहन का पीछा कर देवपुरा चौक के पास घेरकर रोक लिया.
पढ़ें- कारोबारी पर फायरिंग करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, फरार साथियों की तलाश जारी

महिला का आरोप है कि आरोपी विष्णु अरोड़ा और उसके साथियों ने उसके पति और बेटे को वाहन से खींचकर बुरी तरह पिटाई की. महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि सभी आरोपी नशे में थे. उन्होंने वाहन में भी तोड़फोड़ की और उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए.

महिला का आरोप है कि जब उसने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसकी साथ भी अश्लील हरकतें करते हुए अभद्रता की. साथ ही छीना-झपटी के दौरान उसकी सोने की चेन, सोने अंगूठी और मोबाइल भी गिरने के बाद गुम हो गए. इतना ही नहीं आरोपी जाते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी देकर गए है. परिवार ने आरोपियों से जान का खतरा भी बताया है.
पढ़ें- लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ें तीन आरोपी, बड़ी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे प्लानिंग

वहीं इस मामले में हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी विष्णु अरोड़ा व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है बता दें कि इससे पहले भी विष्णु अरोड़ा खन्ना नगर गोलीकांड में जेल हो आ चुका है.

हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व नेता पर पिता-पुत्र के साथ मारपीट और महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि अभीतक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है. आरोपी पूर्व में भी खन्नानगर गोलीकांड में जेल जा चुका है.

पुलिस के अनुसार मायापुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर रात को वह रानीपुर मोड़ से अपने पति और पुत्र साथ निजी वाहन से घर लौट रही थी, तभी रानीपुर मोड़ के पास अचानक एक दुपहिया वाहन सवार उनके वाहन से टकराकर गिर गया. हालांकि उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन फिर भी उसने उनके वाहन का पीछा कर देवपुरा चौक के पास घेरकर रोक लिया.
पढ़ें- कारोबारी पर फायरिंग करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, फरार साथियों की तलाश जारी

महिला का आरोप है कि आरोपी विष्णु अरोड़ा और उसके साथियों ने उसके पति और बेटे को वाहन से खींचकर बुरी तरह पिटाई की. महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि सभी आरोपी नशे में थे. उन्होंने वाहन में भी तोड़फोड़ की और उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए.

महिला का आरोप है कि जब उसने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसकी साथ भी अश्लील हरकतें करते हुए अभद्रता की. साथ ही छीना-झपटी के दौरान उसकी सोने की चेन, सोने अंगूठी और मोबाइल भी गिरने के बाद गुम हो गए. इतना ही नहीं आरोपी जाते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी देकर गए है. परिवार ने आरोपियों से जान का खतरा भी बताया है.
पढ़ें- लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ें तीन आरोपी, बड़ी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे प्लानिंग

वहीं इस मामले में हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी विष्णु अरोड़ा व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है बता दें कि इससे पहले भी विष्णु अरोड़ा खन्ना नगर गोलीकांड में जेल हो आ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.