लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस ने छापेमारी कर करीब 3,000 लीटर लहन व शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया. वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये.
बता दें, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिनारपुर और सुभाष गढ़ के जंगल में कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दिनारपुर के जंगल में 2500 लीटर लहन व शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया. वहीं, सुभाषगढ़ के जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने 500 लीटर लहन व शराब बनाने उपकरणों को नष्ट किया.
पढ़ें- बजट सत्रः विपक्ष के हंगामे के बाद सदन बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
हालांकि, पुलिस की आने की भनक शराब माफिया को लगते ही मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जंगल में घंटों काबिंग की लेकिन कोई भी आरोपी हाथ नहीं लगा. पथरी थाना एसएचओ सुखपाल सिंह मान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर होली के मद्देनजर पुलिस का कच्ची शराब के खिलाफ अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगें.