लक्सर: हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत (Haridwar Poisonous Liquor case) होने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग नींद से जाग गया है और अब जिले भर में शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा (whereabouts of making raw liquor) है. बुधवार को पुलिस ने लक्सर कोतवाली क्षेत्र में प्रतापपुर गांव से सटे जंगल में छापेमारी की और अवैध शराब बनाने की 5 भट्टियां, दो गैस सिलेंडर और 5000 लीटर कच्चा लहन बरामद किया (making raw liquor in Laksar).
पुलिस टीम ने बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया. हालांकि इस दौरान चार शराब तस्कर घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहले पुलिस टीम द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से गांव से सटे जंगलों में शराब बनाने के स्थान को चिन्हित किया गया और उसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई.
पढ़ें- जहरीली शराब कांड के बाद प्रभा शंकर मिश्रा हरिद्वार के नए जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त
पुलिस ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर चार शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. साथ ही उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि बीते दिनों हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.