हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. एसएसपी के निर्देशानुसार आज पुलिस ने व्यवसायियों को सुरक्षा के संबंध में बैठक कर जागरूक किया. इस दौरान शहर के व्यवसायियों को पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिया गया.
गौर हो कि हरिद्वार में पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप मालिकों व बैंक कर्मियों के साथ मीटिंग आयोजित कर उन्हें सतर्क रहने व सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जागरूक किया. बैंक प्रबंधकों को हिदायत दी गई कि वे अपने-अपने बैंक तथा एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड रखें साथ ही बैंक में सायरन की व्यवस्था समेत सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कर चालू हालत में रखे.
यह भी पढ़ें-हरिद्वार: अस्थायी जेल से फरार कैदियों में अब तक 6 गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
वहीं, पेट्रोल पंप मालिक तथा ज्वेलर्सों को भी गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. स्थानीय व्यवसायियों को भी सीसीटीवी कैमरे के साथ सतर्क रहने की अपील की.