लक्सर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन का बेसहारा लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे लोगों की मदद के लिए मित्र पुलिस आगे आई है. अब इन लोगों को खाने के लिए कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं हैं, पुलिस की मदद से सभी को रोजाना खाना दिया जाएगा.
लक्सर में उत्तराखंड मित्र पुलिस अपना फर्ज बखूबी अदा कर रही है. सड़क पर रहने को मजबूर बेसहारा लोगों को पुलिस की तरफ से भोजन दिया जा रहा है. वहीं, पुलिस की तरफ से लॉकडाउन में फंसे लोगों की भी मदद की जा रही है.
पढ़ें: लॉकडाउन पर CM ने जाना हाल, अब पूरी तरह होम डिलीवरी व्यवस्था लागू करने की तैयारी
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन का असर हर व्यक्ति पर पड़ा है. वहीं, समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दो वक्त का खाना भी नहीं जुटा पा रहे हैं. लक्सर की मित्र पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके पास भोजन पहुंचा रही है, जिससे की इन लोगों को कहीं भी भटकना न पड़े.
लक्सर कोतवाली एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि बेसहारा लोगों का कोई ठिकाना न होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों को अब पुलिस की तरफ से खाना महैया करवाया जा रहा है. साथ ही इन लोगों को मास्क भी बांटे जा रहे हैं.