ETV Bharat / state

शिक्षक ओम सिंह हत्याकांड: 45 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, विधायकों से मिले परिजन - शिक्षक ओम सिंह हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली

शिक्षक ओम सिंह के हत्यारों को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में गुस्सा है.

Laksar
विधायक से मिलते हुए परिजन
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 9:52 AM IST

लक्सर: शिक्षक ओम सिंह हत्या के मामले में करीब 45 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस हत्यारों के बारे में अभीतक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. ऐसे में लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने शिक्षक हत्या के खुलासे को लेकर लक्सर विधायक संजय गुप्ता और विधायक आदेश चौहान, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से मुलाकात की. साथ ही स्थानीय लोगों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. तीनों विधायकों ने पीड़िता परिवार और ग्रामीणों को खुलासे का आश्वासन दिया.

बता दें कि शिक्षक ओम सिंह बीते दिनों सुल्तानपुर से अपने गांव ओसपुर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें- कोरोनाकाल में स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर कांग्रेस मुखर, बच्चों की जान से बताया खिलवाड़

इस मामले में मृतक के भाई जसवीर सिंह की तहरीर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस वारदात को हुए 45 दिन का समय हो चुका है, लेकिन अभीतक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. जिससे पीड़िता परिवार और गामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश है.

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि मृतक सुल्तानपुर के एक साथी शिक्षक के साथ किसी मामले में साझीदार था. एफआईआर दर्ज कराते समय भी परिजनों ने उस पर शक जताया था, लेकिन पुलिस इस बात को नजरअंदाज करके उलटे मृतक शिक्षक के परिवार व रिश्तेदारों को परेशान कर रही है. विधायक संजय गुप्ता ने भी पुलिस की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया है.

लक्सर: शिक्षक ओम सिंह हत्या के मामले में करीब 45 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस हत्यारों के बारे में अभीतक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. ऐसे में लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने शिक्षक हत्या के खुलासे को लेकर लक्सर विधायक संजय गुप्ता और विधायक आदेश चौहान, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से मुलाकात की. साथ ही स्थानीय लोगों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. तीनों विधायकों ने पीड़िता परिवार और ग्रामीणों को खुलासे का आश्वासन दिया.

बता दें कि शिक्षक ओम सिंह बीते दिनों सुल्तानपुर से अपने गांव ओसपुर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें- कोरोनाकाल में स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर कांग्रेस मुखर, बच्चों की जान से बताया खिलवाड़

इस मामले में मृतक के भाई जसवीर सिंह की तहरीर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस वारदात को हुए 45 दिन का समय हो चुका है, लेकिन अभीतक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. जिससे पीड़िता परिवार और गामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश है.

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि मृतक सुल्तानपुर के एक साथी शिक्षक के साथ किसी मामले में साझीदार था. एफआईआर दर्ज कराते समय भी परिजनों ने उस पर शक जताया था, लेकिन पुलिस इस बात को नजरअंदाज करके उलटे मृतक शिक्षक के परिवार व रिश्तेदारों को परेशान कर रही है. विधायक संजय गुप्ता ने भी पुलिस की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.