ETV Bharat / state

Haridwar Shantikunj: सोशल मीडिया पर शांतिकुंज को बदनाम करने की साजिश, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Haridwar Shantikunj news

हरिद्वार शांतिकुंज एक बार फिर से खबरों में है. इस बार शांतिकुंज प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर संस्था को बदनाम करने की साजिश मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है. हरिद्वार पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Haridwar Shantikunj news
सोशल मीडिया पर शांतिकुंज को लेकर भ्रामक प्रचार
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:11 PM IST

हरिद्वार: देश विदेश में विख्यात आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज को सोशल मीडिया पर बदनाम करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद शांतिकुंज प्रबंधन ने आरोपी शख्स के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार मुकदमा दर्ज कराया है. प्रबंधन का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भ्रामक वीडियो, सामाचार आदि से गायत्री परिवार से जुड़े लाखों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांतिकुंज के सुरक्षा प्रबंधक नरेंद्र ठाकुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शांतिकुंज अपने सेवा कार्यों और सर्वधर्म समभाव के साथ आगे बढ़ रहा है. कुछ समय पहले असामाजिक तत्त्वों ने शांतिकुंज को बदनाम करने के लिए साजिश शुरू की थी. जिसके तहत मनमोहन, तोषण साहू, हरगोविंद आदि ने वर्ष 2020 में शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या को बदनाम करने के उद्देश्य से दुष्कर्म का फर्जी केस दर्ज कराया था. आरोपी तब से सोशल मीडिया में षडयंत्र के तहत कई भ्रामक वीडियो, समाचार प्रकाशित करते रहे.

पढे़ं- हरिद्वार: शांतिकुंज प्रमुख पर रेप के झूठे आरोप का मामला, पूर्व सेवादार की पत्नी कर्नाटक से गिरफ्तार

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों के इस कृत्य से गायत्री परिवार से जुड़े लाखों लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है. कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं मान रहे हैं. वे लगातार इस तरह का भ्रामक प्रचार स्वयं एवं अपने सहयोगियों के मार्फत कराकर शांतिकुंज की छवि धूमिल कर रहे हैं. इसलिए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई. शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

हरिद्वार: देश विदेश में विख्यात आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज को सोशल मीडिया पर बदनाम करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद शांतिकुंज प्रबंधन ने आरोपी शख्स के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार मुकदमा दर्ज कराया है. प्रबंधन का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भ्रामक वीडियो, सामाचार आदि से गायत्री परिवार से जुड़े लाखों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांतिकुंज के सुरक्षा प्रबंधक नरेंद्र ठाकुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शांतिकुंज अपने सेवा कार्यों और सर्वधर्म समभाव के साथ आगे बढ़ रहा है. कुछ समय पहले असामाजिक तत्त्वों ने शांतिकुंज को बदनाम करने के लिए साजिश शुरू की थी. जिसके तहत मनमोहन, तोषण साहू, हरगोविंद आदि ने वर्ष 2020 में शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या को बदनाम करने के उद्देश्य से दुष्कर्म का फर्जी केस दर्ज कराया था. आरोपी तब से सोशल मीडिया में षडयंत्र के तहत कई भ्रामक वीडियो, समाचार प्रकाशित करते रहे.

पढे़ं- हरिद्वार: शांतिकुंज प्रमुख पर रेप के झूठे आरोप का मामला, पूर्व सेवादार की पत्नी कर्नाटक से गिरफ्तार

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों के इस कृत्य से गायत्री परिवार से जुड़े लाखों लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है. कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं मान रहे हैं. वे लगातार इस तरह का भ्रामक प्रचार स्वयं एवं अपने सहयोगियों के मार्फत कराकर शांतिकुंज की छवि धूमिल कर रहे हैं. इसलिए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई. शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.