हल्द्वानी/रुड़की: बनफूलपुरा पुलिस ने चोरी की एक मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है. बुधवार रात बनभूलपुरा वार्ड नंबर 30 नूरी मस्जिद निवासी बाबू सैफी के घर में ताला तोड़कर ₹300000 के जेवरात और ₹109000 चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी के एक गोल्ड हार, तीन अंगूठी और एक जोड़ी गोल्ड के झुमके सहित एक लाख ₹9000 नकदी बरामद की है.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने मुखबिर और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू की. जिसके बाद गोजाजाली निवासी सलामुद्दीन उर्फ साहिल को चोरी के माल के साथ ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया. पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. साथ ही आरोपी की अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
पढे़ं-रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा
वहीं, एक और मामले में रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के देव एनक्लेव में कारोबारी के घर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सभी सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक माह पहले देव एनक्लेव स्थित एक फैक्ट्री से भी सामान चोरी किया था. पुलिस अन्य घटनाओं के बारे में भी आरोपी से पूछताछ करने में जुटी रही है.
पढे़ं- बाबा रामदेव बोले- 'बच्चा' है मेडिकल साइंस, बूस्टर डोज के बाद भी हो रहा है कोरोना
आरोपी के पास से 88 हजार की नकदी, मंगलसूत्र, एक पैंडेंट, एक जोड़ी पाजेब, एक गले की चेन, एक जोड़ी बिछवे, दो घड़ियां और दो मोबाइल बरामद हुए हैं. आरोपी ने अपना नाम सलीम निवासी मिलानगर डंढेरा बताया है.