ETV Bharat / state

हरिद्वार गोलीकांडः पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस करने का किया दावा, जानिए क्यों भिड़े दो प्रेमी - हरिद्वार गोलीकांड

हरिद्वार गोलीकांड में पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस करने का दावा किया है. दरअसल, आयुष नाम के युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को उधार में दिए 50 हजार रुपए वापस मांगे थे. जिस पर पूर्व प्रेमिका ने यह बात अपने नए प्रेमी को बता दी. जिससे नाराज युवती के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आयुष को बुरी तरह पीटा और फायर झोंक दिया था. पुलिस अब जिस युवती की वजह से यह कांड हुआ, उससे भी पूछताछ कर रही है.

Haridwar Firing Case
हरिद्वार गोलीकांड
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 2:54 PM IST

हरिद्वारः कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के बाहर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने का दावा किया है. गोलीकांड के बाद फरार हुए आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस की दो टीम मुजफ्फरनगर और मेरठ रवाना हो चुकी हैं. पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, गोली लगने से घायल हुए युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

बता दें कि बीती 4 अक्टूबर की देर रात पीठ बाजार निवासी आयुष के साथ प्रेमनगर आश्रम के सामने स्थित दुकान के बाहर अभिषेक निवासी मोदीपुरम मेरठ ने अपने साथियों के साथ पहले मारपीट कर दी थी. उसके बाद उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसके साथी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि विवेक विहार निवासी एक युवती को पूर्व प्रेमी आयुष ने 50 हजार रुपए दिए थे. जिसे मांगने (Ex Girlfriend Borrow Money) पर उसने अपने मौजूदा प्रेमी अभिषेक को जानकारी दी. जिसे लेकर दोनों में फोन पर कहासुनी हुई थी.
संबंधित खबर पढ़ेंः पूर्व प्रेमिका से उधारी वापस मांगना युवक को पड़ा भारी, युवती के बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने गोली मारी

फोन पर कहासुनी के बाद मंगलवार की देर रात अभिषेक ने प्रेमनगर आश्रम के पास आयुष को बुलाकर साथियों के साथ कार में डालने की कोशिश भी की थी. इसमें सफलता नहीं मिली तो आयुष के पेट में गोली मारी थी. आयुष के पिता निरुपम भारद्वाज की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण, हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती आयुष की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई प्रदीप तोमर (Jwalapur Kotwali SSI Pradeep Tomar) ने बताया कि आरोपियों को ट्रेस करने में सफलता (Police claimed to trace accused) मिल गई है. मेरठ-मुजफ्फरनगर में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, पुलिस आरोपी लड़की से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

हरिद्वारः कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के बाहर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने का दावा किया है. गोलीकांड के बाद फरार हुए आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस की दो टीम मुजफ्फरनगर और मेरठ रवाना हो चुकी हैं. पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, गोली लगने से घायल हुए युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

बता दें कि बीती 4 अक्टूबर की देर रात पीठ बाजार निवासी आयुष के साथ प्रेमनगर आश्रम के सामने स्थित दुकान के बाहर अभिषेक निवासी मोदीपुरम मेरठ ने अपने साथियों के साथ पहले मारपीट कर दी थी. उसके बाद उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसके साथी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि विवेक विहार निवासी एक युवती को पूर्व प्रेमी आयुष ने 50 हजार रुपए दिए थे. जिसे मांगने (Ex Girlfriend Borrow Money) पर उसने अपने मौजूदा प्रेमी अभिषेक को जानकारी दी. जिसे लेकर दोनों में फोन पर कहासुनी हुई थी.
संबंधित खबर पढ़ेंः पूर्व प्रेमिका से उधारी वापस मांगना युवक को पड़ा भारी, युवती के बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने गोली मारी

फोन पर कहासुनी के बाद मंगलवार की देर रात अभिषेक ने प्रेमनगर आश्रम के पास आयुष को बुलाकर साथियों के साथ कार में डालने की कोशिश भी की थी. इसमें सफलता नहीं मिली तो आयुष के पेट में गोली मारी थी. आयुष के पिता निरुपम भारद्वाज की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण, हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती आयुष की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई प्रदीप तोमर (Jwalapur Kotwali SSI Pradeep Tomar) ने बताया कि आरोपियों को ट्रेस करने में सफलता (Police claimed to trace accused) मिल गई है. मेरठ-मुजफ्फरनगर में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, पुलिस आरोपी लड़की से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.