ETV Bharat / state

6 लाख फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा, युवक सकुशल बरामद - लक्सर सरफराज अपहरण केस

पुलिस ने लक्सर सरफराज अपहरण केस का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से दो आरोरियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही सरफराज को भी सकुशल बरामद कर लिया है.

Police caught kidnapper
अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : May 28, 2022, 3:19 PM IST

लक्सरः पुलिस ने लक्सर से युवक का अपहरण कर उसके परिजनों से 6 लाख की फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहृत युवक को हरियाणा के पानीपत से सकुशल बरामद कर लिया. युवक के सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि लक्सर कोतवाली के गढ़ी संघीपुर गांव निवासी सईद हसन ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि बीती 26 मई को उनका बेटा सरफराज घर से निकला था. जो देर रात तक वापस नहीं लौटा. उन्होंने सरफराज के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हुआ. इस बीच शुक्रवार की सुबह सरफराज के मोबाइल से परिजनों के पास एक कॉल आई. जिसमें फोनकर्ता ने सरफराज के अपहरण की बात कही और उसे छोड़ने के बदले 6 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. जिसे सुन उनके होश उड़ गए.

6 लाख फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा.

ये भी पढ़ेंः लक्सर में 28 साल के युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 6 लाख की फिरौती

वहीं, इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस की अलग–अलग टीमों को युवक की तलाश में लगाया गया. छानबीन के दौरान सरफराज की लोकेशन हरियाणा के पानीपत में मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम पानीपत पहुंची. जहां पुलिस ने सरफराज को उसकी बाइक समेत सकुशल बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों उस्मान निवासी इंदिरा चौक बिस्मिल्लाह, थाना मंडी, जिला सहारनपुर और नरेश निवासी ग्राम मतलोढा, थाना मतलोढा, जिला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो लोग घायल

कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने महिला के माध्यम से जाल में फंसाकर युवक को बुलाया था. जिसके बाद उसका अपहरण कर फिरौती की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने सकुशल सरफराज को परिजनों से मिलवाया. वहीं, दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया.

लक्सरः पुलिस ने लक्सर से युवक का अपहरण कर उसके परिजनों से 6 लाख की फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहृत युवक को हरियाणा के पानीपत से सकुशल बरामद कर लिया. युवक के सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि लक्सर कोतवाली के गढ़ी संघीपुर गांव निवासी सईद हसन ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि बीती 26 मई को उनका बेटा सरफराज घर से निकला था. जो देर रात तक वापस नहीं लौटा. उन्होंने सरफराज के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हुआ. इस बीच शुक्रवार की सुबह सरफराज के मोबाइल से परिजनों के पास एक कॉल आई. जिसमें फोनकर्ता ने सरफराज के अपहरण की बात कही और उसे छोड़ने के बदले 6 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. जिसे सुन उनके होश उड़ गए.

6 लाख फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा.

ये भी पढ़ेंः लक्सर में 28 साल के युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 6 लाख की फिरौती

वहीं, इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस की अलग–अलग टीमों को युवक की तलाश में लगाया गया. छानबीन के दौरान सरफराज की लोकेशन हरियाणा के पानीपत में मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम पानीपत पहुंची. जहां पुलिस ने सरफराज को उसकी बाइक समेत सकुशल बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों उस्मान निवासी इंदिरा चौक बिस्मिल्लाह, थाना मंडी, जिला सहारनपुर और नरेश निवासी ग्राम मतलोढा, थाना मतलोढा, जिला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो लोग घायल

कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने महिला के माध्यम से जाल में फंसाकर युवक को बुलाया था. जिसके बाद उसका अपहरण कर फिरौती की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने सकुशल सरफराज को परिजनों से मिलवाया. वहीं, दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.