ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से ग्राम सभा की जमीन बेचने का मामला, पटवारी सहित 11 पर मुकदमा दर्ज

फर्जी तरीके से ग्राम सभा की जमीन को बेचने के मामले में पीड़ित ने पटवारी सहित 11 लोगों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में 420 का मामला दर्ज कराया है.

पटवारी सहित 11 पर मुकदमा दर्ज
पटवारी सहित 11 पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 7:19 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पटवारी द्वारा मिलीभगत कर फर्जी तरीके से ग्राम सभा की जमीन को बेचने का मामला सामने आया है. मामले में जमीन खरीददार प्रदीप चौधरी ने पटवारी सहित अन्य 11 लोगों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में 420 का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़ित प्रदीप चौधरी ने बताया कि ग्राम पूरनपुर सहलहपुर परगना रुड़की में स्थित 125 बीघा जमीन उसने खरीदा था. मामले में प्रदीप को बेची गई जमीन पर मालिकाना हक दिलाये जाने के आश्वासन पर उससे कुछ लोगों ने चेक के माध्यम से करीब 3 करोड़ रुपये ऐंठ लिए.

पटवारी सहित 11 पर मुकदमा दर्ज
पटवारी सहित 11 पर मुकदमा दर्ज.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों की पुलिस ने वापस दिलाई रकम

मामले में प्रदीप चौधरी ने चकबंदी विभाग से संबद्ध पटवारी वीरेंद्र कुमार सहित 11 लोगों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली पुलिस से शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ सबूत के तौर पर अभिलेख भी दिए. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों के खिलाफ 420 और 406 में पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

पटवारी सहित 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि जमीन के मामले में कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. अब देखना होगा पुलिस इस मामले में जांच कर क्या कार्रवाई करती है.

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पटवारी द्वारा मिलीभगत कर फर्जी तरीके से ग्राम सभा की जमीन को बेचने का मामला सामने आया है. मामले में जमीन खरीददार प्रदीप चौधरी ने पटवारी सहित अन्य 11 लोगों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में 420 का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़ित प्रदीप चौधरी ने बताया कि ग्राम पूरनपुर सहलहपुर परगना रुड़की में स्थित 125 बीघा जमीन उसने खरीदा था. मामले में प्रदीप को बेची गई जमीन पर मालिकाना हक दिलाये जाने के आश्वासन पर उससे कुछ लोगों ने चेक के माध्यम से करीब 3 करोड़ रुपये ऐंठ लिए.

पटवारी सहित 11 पर मुकदमा दर्ज
पटवारी सहित 11 पर मुकदमा दर्ज.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों की पुलिस ने वापस दिलाई रकम

मामले में प्रदीप चौधरी ने चकबंदी विभाग से संबद्ध पटवारी वीरेंद्र कुमार सहित 11 लोगों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली पुलिस से शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ सबूत के तौर पर अभिलेख भी दिए. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों के खिलाफ 420 और 406 में पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

पटवारी सहित 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि जमीन के मामले में कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. अब देखना होगा पुलिस इस मामले में जांच कर क्या कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.